आज समाज डिजिटल, रोहतक:
Anganwadi Workers Association Haryana: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा का धरना 83 दिन से चल रहा है। आज मानसरोवर पार्क में जनसभा की। जिसकी अध्यक्षता यूनियन की रोहतक जिला प्रधान रोशन चौधरी ने की। नेत्रियों ने कहा कि हम सरकार से उन्हीं के द्वारा लिए गए फैसलों को लागू करने की मांग कर रही हैं। वर्ष 2018 में खुद मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कर्मियों को कुशल और अर्धकुशल का दर्जा देने की घोषणा की थी।
3 मार्च की रैली के लिए कसी कमर Anganwadi Workers Association Haryana
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा के प्रदेश महासचिव पुष्पा दलाल ने कहा कि हमारे आंदोलन का विस्तार हो रहा है। 3 मार्च को होने वाली पंचकूला रैली की तैयारी के लिए बहनों ने कमर कस ली है। यह रैली अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी। हमारा आंदोलन मज़बूती से डटा है। फिर भी सरकार हमारी मांगे नहीं मान रही है।
तुरंत प्रभाव से मांगों को स्वीकार करे सरकार Anganwadi Workers Association Haryana
उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की कि हरियाणा सरकार तुरंत प्रभाव से हड़ताली आंगनवाड़ी बहनों की मांगों को स्वीकार करे। आंगनवाड़ी बहनों को डराया व धमकाया जा रहा है। आंदोलन को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हम सरकार के इन घटिया हथकंडों से डरने वाले नहीं हैं।
आज के धरने को आंगनवाड़ी नेत्री पुष्पा दलाल, महासचिव, रोशनी चौधरी,जिला प्रधान, कौशल्या चहल, सुनीता वर्मा, जिला सचिव, संतोष सरोहा, सुमित्रा मेहरा, सुशीला, राजपति, पिंकी, सरोजबाला, दर्शना, रोशनी पाकस्मा, कविता, सुनीता, रामभतेरी, सीमा आदि ने भी बात रखी।
Read Also: Honored with Rakesh-Sushila Memorial Award: डा. रघुवीर तगेजा राकेश-सुशीला स्मृति अवार्ड से सम्मानित