Anganwadi Workers Assistant Union Haryana

संजीव कौशिक, रोहतक:
Anganwadi Workers Assistant Union Haryana : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा का धरना 64 वें दिन भी जारी रहा। आज धरने पर झज्जर जिला से भी भारी संख्या में आंगनबाड़ी कर्मियों ने हिस्सा लिया। आज मानसरोवर पार्क में जनसभा की। जिसकी अध्यक्षता यूनियन की रोहतक जिला प्रधान रोशन चौधरी ने की। आंगनबाड़ी बहनों ने पार्क से लेकर हुडा कॉम्प्लेक्स तक जुलूस निकाला।

Read Also : अंधविश्वास में हो रहा पेयजल दूषित: डॉ. जसमेर : Drinking Water Is Getting Polluted

संगठन महामंत्री को सौंपा मांगपत्र

Anganwadi Workers Assistant Union Haryana

भाजपा के संगठन महामंत्री सतीस आहूजा को मांगपत्र सौंपा। आंगनबाड़ी नेत्रियों ने कहा कि हम सरकार से उन्हीं के द्वारा लिए गए फैसलों को लागू करने की मांग कर रही हैं। वर्ष 2018 में खुद मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कर्मियों को कुशल और अर्धकुशल का दर्जा देने की घोषणा की थी।

छात्र संगठन नेता ने दिया समर्थन

Anganwadi Workers Assistant Union Haryana

आज धरने को छात्र संगठन-एआईडीएसओ के नेता उमेश मौर्य ने भी अपना समर्थन दिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा के प्रदेश महासचिव पुष्पा दलाल ने कहा कि सरकार को हमारी मांगे मानने का 15 फरवरी तक का समय दिया है, अन्यथा आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोहतक जिला के सभी पक्ष-विपक्ष के जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया जा चुका है। सरकार ने समाधान का रास्ता नहीं निकाला तो आंदोलन से आम नागरिकों को भी जोड़ा जाएगा।

 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगें स्वीकार हों

Anganwadi Workers Assistant Union Haryana

उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की कि हरियाणा सरकार तुरंत प्रभाव से हड़ताली आंगनबाड़ी बहनों की मांगों को स्वीकार करे। हरियाणा सरकार का यह कहना गलत है कि हरियाणा में मानदेय सबसे ज्यादा दिया जाता है। देश में 4 राज्य ऐसे हैं जो हरियाणा से भी ज्यादा मानदेय आंगनबाड़ी बहनों को देते हैं। पांच राज्यों में रिटायरमेंट पर एकमुश्त राशि दी जाती है जो बंगाल में 3 लाख रुपये है। उन्होंने हरियाणा नंबर वन का नारा लगाने वाली सरकार से कहा कि हरियाणा सरकार दमनकारी नीतियों को छोड़कर आंगनबाड़ी तालमेल कमेटी से सीधे बातचीत करके हमारी मांगों का समाधान करें। इस मौके पर सुनीता वर्मा, दर्शना, रोशनी पाकस्मा, कविता, सुनीता, सुमित्रा, रामभतेरी, संतोष, सीमा ने भी बात रखी।

Anganwadi Workers Assistant Union Haryana