आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 40वें दिन धरने में दोहराई मांगे Anganwadi Worker’s Assistant Union

0
596
Anganwadi Worker's Assistant Union
Anganwadi Worker's Assistant Union

Anganwadi Worker’s Assistant Union

संजीव कौशिक, रोहतक:

Anganwadi Worker’s Assistant Union : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका तालमेल कमेटी के आह्वान पर प्रदेशव्यापी हड़ताल 40वें दिन भी जारी रही। बहनों ने अम्बेडकर चौक तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। सिटी मजिस्ट्रेट, रोहतक को अपना मांगपत्र सौंपा। आज आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं और सहायिकाओं ने मान-सरोवर पार्क में सभा की।

कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का आह्वान Anganwadi Worker’s Assistant Union

 

Anganwadi Worker's Assistant Union
Anganwadi Worker’s Assistant Union

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा कि प्रदेश महासचिव पुष्पा दलाल ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी बहनें एकजुट हैं। हम सरकार की हर कार्रवाई का जवाब देंगे। हर कीमत पर अपनी सारी मांगों को पूरा कराके ही मानेंगी। प्रशासन के हर तरह के दमन से हमारा आंदोलन दबने वाला नहीं है। आखरी दम तक हम लड़ेंगी और जीतेंगी। पुष्पा ने कहा कि हमारी लड़ाई निजीकरण के खिलाफ है। हमारा आंदोलन जीत की तरफ बढ़ रहा है। हरियाणा सरकार के पास हमारी मांगों को नकारने का कोई तर्क नहीं है।

पुरानी मांगों पर चल रहा धरना Anganwadi Worker’s Assistant Union

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं कोई नई मांग नहीं कर रही है, बल्कि प्रधानमंत्री की 2018 की घोषणा को लागू करने की मांग कर रही हैं। इससे इन्कार कर हरियाणा सरकार अपने ही प्रधानमंत्री की अवमानना कर रही है। उनकी मांग है कि आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए जब तक कर्मचारी नहीं बनाया जाता तब तक न्यूनतम वेतन वर्कर्स को 24000 व हैल्पर को 16000 रू दिया जाए।

महंगाई भत्ते की किश्ते भी जोड़ी जाएं Anganwadi Worker’s Assistant Union

2018 में की गई घोषणाओं को लागू करते हुए महंगाई भत्ते की तमाम किस्त मानदेय में जोड़कर दी जाए। महंगाई भते का बकाया ऐरियर भी तुरंत दिया जाए। विभाग द्वारा बिना फोन व अन्य संसाधन दिए वर्कर्स पर आॅनलाइन का काम ना करवाया जाए। इस बारे माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना न की जाए। प्रधानमंत्री द्वारा सिंतबर 2018 में की गई वर्कर्स व हैल्पर्स की 1500 एवं 750 रुपए की बढ़ौतरी को ऐरियर समेत दिया जाए।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को रिटायरमेंट पर मिले 5 लाख

आंगनबाड़ी वर्कर्स को 5 लाख व हैल्पर्स को 3 लाख रुपये रिटायरमेंट लाभ दिया जाए। रिटायरमैंट पैंशन लागू की जाए। आंगनबाड़ी वर्कर से सुपरवाइजर के रूप में 50 प्रतिशत की पदोन्नति को बिना किसी शर्त के लागू किया जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों का बढ़ा किराया ग्रामीण क्षेत्र का 2000 , छोटे कस्बे / शहर का 3000 व बड़े शहरों का 5000 रुपए लागू किया जाए। किराया कम देने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाए। आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स को विभागीय ट्रेनिंग या मीटिंग में बुलाने पर टीए व डीए दिया जाए तथा 18 किलोमीटर की सीमा खत्म की जाए।

हादसे के इलाज में पूरा खर्च मिले

आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर को दुर्घटना होने पर इलाज का पूरा खर्च मिले। मृत्यु होने पर अन्य विभागों की तर्ज पर 3 लाख रुपए मुआवजा व आश्रित को नौकरी मिले। वर्कर्स व हेल्पर्स की वर्दी की राशि बढ़े व सालाना कम से कम 2000 रुपए की जाए। नई शिक्षा नीति वापस हो। प्ले वे स्कूल के नाम पर आईसीडीएस का निजीकरण ना किया जाए। आईसीडीएस में किसी भी एनजीओ या प्राइवेट संस्था को शामिल करने की अनुमति ना दी जाए। आईसीडीएस में खाली पड़े हैल्परों, वर्करों, सुपरवाईजरों, सीडीपीओ और पीओ के तमाम पदों को भरा जाए। आईसीडीएस की 6 सेवाओं तथा 5 उद्देश्य से अलग कोई कार्य न लिया जाए। राज्य में आन्दोलन के दौरान आंगनबाड़ी कर्मियों पर बने रोड़ जाम के मुकद्दमें निरस्त किए जाएं। सभी वर्कर्स एवं हैल्पर्स को ईएसआई और पीएफ के तहत कवर किया जाए व तुरंत इनके खाते खुलें। वर्कर्स व हैल्पर्स को मैडिकल अवकाश दिया जाए। इंधन की राशि को बढ़ाया जाए या सिलेंडर स्वंय विभाग भरवाकर दे। तब तक सुखा राशन देने की व्यवस्था जारी रहे। मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र में हैल्पर की भर्ती की जाए। आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हैल्पर्स के लिए गर्मी-सर्दी का अवकाश लागू हो।

मौके पर ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर जिला प्रधान रोशनी चौधरी, सुनीता वर्मा, महम ब्लॉक सचिव दर्शना, रोशनी पाकस्मा, रामभतेरी, सीमा, संतोष, कविता, कमला, सुनीता, सुमित्रा, प्रकाश, सतबीर, कमला, परवीन कुमार ने भी अपनी बात रखी।

Also Read : आशा गोयल बनी जेसीआई प्रधान Oath Taking Ceremony Held