Anganwadi Workers and Helpers Strike 9th Day मानसरोवर पार्क से अम्बेडकर चौक तक निकाला जुलूस

0
596
Anganwadi Workers and Helpers Strike 9th Day

संजीव कुमार, रोहतक:

Anganwadi Workers and Helpers Strike 9th Day : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के 9वें दिन मानसरोवर पार्क में इकट्ठा होकर जोरदार प्रदर्शन किया। मानसरोवर पार्क से अम्बेडकर चौक तक जुलूस निकाला। इसमें एआईयूटीयूसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड सत्यवान ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की हड़ताल का पूर्ण समर्थन करते हुए  कहा कि आंगनवाड़ी स्कीम का निजीकरण करनाइसे एनजीओ या ठेकेदार के हाथ में देना निहायत गलत है।

उन्होंने इसका पुरजोर विरोध किया और सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की। कामरेड सत्यवान ने कहा कि प्रत्येक सीडीपीओ कार्यालय में स्टाफ की भर्ती कर पोषाहार ट्रैकर से  केन्द्र व प्रदेश सरकार को रिपोर्ट भिजवाई जायें।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नियमित रूप से अपने अपने सैन्टर की रिपोर्ट लिखित रूप भिजवाती आ रही हैं। डिजिटल रिपोर्ट भेजने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नाजायज तंग न किया जाये. खट्टर सरकार तुरंत आंगनवाड़ी नेतृत्व से बात कर उनकी मांगों का समाधान किया जाये। (Anganwadi Workers and Helpers Strike 9th Day)

ये है मांगे (Anganwadi Workers and Helpers Strike 9th Day)

Anganwadi Workers and Helpers Strike 9th Day

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन की महासचिव पुष्पा दलाल ने बताया कि सरकार ने अभी तक भी मांगों पर कोई कदम नहीं उठाया है। जब तक हमारी मांगों का समाधान नहीं होगा तब तक आंदोलन संयुक्त तालमेल कमेटी की देखरेख में लगातार जारी रहेगा। यूनियन नेत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के लिये न्यूनतम वेतन 24,000 रू व 16,000 रू लेकर रहेंगी। इससे नीचे कोई समझौता नहीं किया जायेगा।

महंगाई भत्ते का बकाया एरियर के साथ तुरंत भुगतान किया जाए। प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1500 रू. व 750 रुपये की बढ़ोतरी का एरियर समेत भुगतान किया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लाख व सहायिका को लाख रुपये रिटायरमेंट लाभ दिया जाए। 5000 रू महीना पेंशन लागू की जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों का बढ़ा किराया ग्रामीण क्षेत्र का 2000 रुछोटे कस्बे / शहर का 3000 रू व बड़े शहरों का 5000 रुपये लागू किया जाए।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की दुर्घटना होने पर इलाज का पूरा खर्च मिले। मृत्यु होने पर अन्य विभागों की तर्ज पर लाख रुपये मुआवजा व आश्रित को नौकरी मिले।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की वर्दी की राशि बढ़े व सालाना कम से कम 2000 रुपये की जाए। आईसीडीएस में खाली पड़े सहायिकाओंकार्यकर्ताओंसुपरवाईजरोंसीडीपीओपीओ आदि के तमाम पदों को भरा जाए ताकि विभाग के काम का संचालन ठीक प्रकार से हो। (Anganwadi Workers and Helpers Strike 9th Day)

Also Read : Deputy Commissioner Nishant Kumar Yadav अदम्य शौर्य और स्वाभिमान की कहानी है विजय दिवस

Connect With Us: Twitter Facebook