आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तालमेल कमेटी, प्रदेशव्यापी हड़ताल 88वा दिन Anganwadi Workers And Assistant Coordination Committee Strike

0
477
Anganwadi Workers And Assistants Held A Meeting In Mansarovar Park
Anganwadi Workers And Assistants Held A Meeting In Mansarovar Park

संजीव कौशिक,रोहतक:
Anganwadi Workers And Assistant Coordination Committee Strike: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तालमेल कमेटी के आह्वान पर प्रदेशव्यापी हड़ताल 88वें दिन भी उत्साह के साथ जारी रही। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने मानसरोवर पार्क में सभा की। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा संबंधित एआईयूटीयूसी की जिला प्रधान रोशनी चौधरी व जिला सचिव सुनीता वर्मा ने कहा कि अब आंदोलन का विस्तार किया जा रहा है। पंचकूला विधानसभा पर प्रदर्शन में न पहुंचने देने के लिए सभी बहनों में भारी रोष है। हमने भी सरकार को बता दिया कि धरना तभी समाप्त होगा जब हमारी मांगों को सरकार मान लेगी।

उन्होंने कहा कि हम सभी आंगनवाड़ी बहनें एकजुट हैं। हम सरकार की हर कार्यवाही का जवाब देंगे। हर कीमत पर अपनी सारी मांगों को पूरा कराके ही मानेंगी। प्रशासन के हर तरह के दमन से हमारा आंदोलन दबने वाला नहीं है। आखरी दम तक हम लड़ेंगी और जीतेंगी।

Read Also : हकेवि में स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग सॉफ्टवेयर पर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ Beginning of three day workshop Structural Engineering Software in HKEVI

AIDYO महासचिव अमरजीत पूर्व राष्ट्रीय महासचिव का समर्थन (Anganwadi Workers And Assistants Held A Meeting In Mansarovar Park)

आज धरने को युवा संगठन एआईडीवाईओ के महासचिव अमरजीत व पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रतिभा नायक ने अपना समर्थन दिया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि एआईडीवाईओ आपके साथ है। सरकार हर लोकतांत्रिक आंदोलन को कुचल रही है। हरियाणा सरकार के पास आपकी इन मांगों को नकारने का कोई तर्क नहीं है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोई नई मांग नहीं कर रही है, बल्कि प्रधानमंत्री की 2018 की घोषणा को लागू करने की मांग कर रही हैं। इससे इन्कार कर हरियाणा सरकार अपने ही प्रधानमंत्री की अवमानना कर रही है।

AIUTUC कामरेड हरिप्रकाश ने बताया डरी हुई सरकार (Meeting In Mansarovar Park)

Anganwadi Workers And Assistants Held A Meeting In Mansarovar Park
Anganwadi Workers And Assistants Held A Meeting In Mansarovar Park

एआईयूटीयूसी के प्रदेश सचिव कामरेड हरिप्रकाश ने कहा कि सरकार डरी हुई है। आपके आंदोलन के दम पर ही सरकार को मांगे माननी पड़ेगी। सरकार ने आपके विधानसभा कूच के कार्यक्रम को विफल करने की पूरी कोशिश की थी लेकिन सरकार आपके हौसले के सामने नाकाम साबित हुई है।

आंगनवाड़ी कर्मियों ने रखी अपनी मांग ( Anganwadi Workers And Assistants)

आंगनवाड़ी कर्मियों ने आज फिर अपनी मांग दोहराई। उन्होंने मांग की कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए जब तक कर्मचारी नहीं बनाया जाता तब तक न्यूनतम वेतन कार्यकर्ता को 24000 व सहायिका को 16000 रू दिया जाए। 2018 में की गई घोषणाओं को लागू करते हुए महंगाई भते की तमाम किस्त मानदेय में जोड़कर दी जाए।

आंगनवाड़ी यूनियन के अन्य कर्मचारी (Anganwadi Workers And Assistant Coordination Committee Strike)

इस मौके पर एआईडीवाईओ के राष्ट्रीय महासचिव अमरजीत, प्रदेश अध्यक्ष बलवान सिंह धनखड़, राजेश, एआईयूटीयूसी के प्रदेश सचिव कामरेड हरिप्रकाश, आंगनवाड़ी यूनियन की रोहतक जिला प्रधान रोशनी चौधरी, सुनीता वर्मा, महम ब्लॉक सचिव दर्शना, रोशनी पाकस्मा, रामभतेरी, सीमा, संतोष, कविता, सुनीता ने भी अपने विचार रखे।

Read Also : स्कूल संचालकों की एएसपी ने ली बैठक ASP Gave Instructions To The School Operators To Be Aware

Read Also : Coffee Powder Face Pack For Glowing Skin: नहीं जाना पड़ेगा पार्लर, अब घर पर ही बनाएं फेशियल पैक सिर्फ 2 स्टेप वाला चेहरा होगा एकदम साफ

Connect With Us : TwitterFacebook