Aaj Samaj (आज समाज),Anganwadi Workers, करनाल , इशिका ठाकुर: 
जिला सचिवालय पर आगनवाड़ी वर्कर महिलाओं ने किया प्रदर्शन । बीते करीब एक साल से आगनवाड़ी केंद्रों को नहीं मिला रहा ईंधन के लिए पैसा, वर्करों ने सुखा राशन बांटने का अल्टीमेटम दिया । सरकार की पोषण पोटली योजना पर भी उठाये सवाल ।अपनी मांगों को लेकर जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन ।

आगनवाड़ी केंद्रों के चूल्हे ठंडे पड़े है , विभाग की तरफ से ईंधन के लिए पैसा नही मिलने के कारण आगनवाड़ी वर्कर महिलाओं को राशन पकाने का विकल्प नहीं मिल रहा है । जिला सचिवालय पर प्रदर्शन करने पहुंची आगनवाड़ी वर्कर महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया ।

आगनवाड़ी वर्करो ने सरकार द्वारा केंद्रों में शुरू की गई पोषण पोटली योजना पर सवाल उठाए । उनका आरोप है कि केंद्र पर मिलना वाला सामान पूरा नहीं है । गेंहू, चावल , तेल और अन्य सामान की शॉर्टेज है जिस कारण पोषण पोटली खाली है ।

यह भी पढ़ें  : Road Safety Month 2024 : होशियारपुर जिला ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूक किया वाहन चालक तथा आमजन

यह भी पढ़ें  : Dera Karseva Gurdwara : आज नई पीढ़ी को सिख परंपरा से अवगत कराना जरूरी : एडीजीपी एएस.चावला

Connect With Us: Twitter Facebook