Anganwadi Workers : सीडीपीओं ने आंगनवाडी यूनियन के पदाधिकारियों से की बातचीत, अनिश्चिकालीन आंदोलन को किया समाप्त

0
149
आंगनवाडी वर्कर एवं हैल्पर यूनियन
आंगनवाडी वर्कर एवं हैल्पर यूनियन

Aaj Samaj (आज समाज), Anganwadi Workers, इन्द्री 29 सितम्बर इशिका ठाकुर :

आंगनवाडी वर्कर एवं हैल्पर यूनियन की ब्लाक की वर्करो व हैल्परो ने अपनी मांगों को लेकर आज भी महिला एवं बाल विकास अधिकारी इन्द्री के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

सीडीपीओं के साथ मांगो पर बातचीत होने के बाद अनिशिचितकालीन आन्दोलन समाप्त

प्रदर्शन की अध्यक्षता ब्लाक प्रधान रेखा ने की। इसके बाद इन्द्री की सीडीपीओ ने आंगनवाडी वर्कर एंवं हैल्पर यूनियन की ब्लाक कमेटी को पत्र लिखकर मींटिग के लिए बुलाया जिसके बाद यूनियन ने सीडीपीओं के साथ मांगो पर बातचीत होने के बाद अपने अनिशिचितकालीन आन्दोलन को समाप्त करने की घोषणा की। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला सचिव बिजनेश राणा ,वरिष्ठ उपप्रधान मधु शर्मा ,रेखा,नरेश ने बताया कि सीडीपीओं इन्द्री ने भविष्य मे आंगनवाडी विजिट के दौरान।किसी भी वर्कर व हैल्पर से अभद्र व्यवहार न करने का आशवासन दिया है। उन्होंने बताया कि सीडीपीओं ने मांग पत्र में लिखी गई मांगों का कोई ठोस जवाब नही दिया दिया। यूनियन के नेताओं ने चेताया कि यदि मांग पत्र में लिखी गई मांगों को तुरन्त लागू नही किया गया तो यूनियन भविष्य मे ब्लाक की मिंटिग बुलाकर सीडी पीओ के खिलाफ फिर से आन्दोलन करने का फैसला लेगी।

आज के प्रदर्शन को मधू शर्मा .बिजनेश राणा,सुदेश ,सुनीता ,संगीता,नरेश ,सन्टी काम्बोज ,संजीव मलिक ,रेखा ,सुष्मा काम्बोज , अमरजीत कौर ने भी संबोधित किया।

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 29 September 2023 : इन राशि के लोगों पर आज बढ़ सकता है वर्क लोड, टेंशन करने से बचें

यह भी पढ़े  : Car Free Day : कार फ्री डे के दिन साईकिल या मोटर साईकिल से निपटाएं अपने रोजमर्रा के काम काज:-मुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook