Aaj Samaj, (आज समाज), Anganwadi workers, करनाल, 25अप्रैल, इशिका ठाकुर:
प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया इसी कड़ी में करनाल के लघु सचिवालय पर भी आंगनवाड़ी वर्कर व सहायकिओं द्वारा अपनी मुख्य मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री हरियाणा सरकार के नाम सौपा ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी का भी विरोध किया तथा मुख्यमंत्री को अपने शब्द वापस लेने की चेतावनी दी।
18 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग
जिला सचिवालय परिसर में प्रदर्शन से पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं मंगलवार को सड़कों पर उतर आई। आंगनवाड़ी वर्कर अपनी 18 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग कर रही है।
मूलभूत सुविधाओं से बच्चे वंचित है: रूपा राणा
आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान रूपा राणा ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी वर्कर्स पर आरोप लगाया है कि वर्कर्स अपना काम ईमानदारी से नही करती,राशन वितरण से लेकर अन्य कामो की जांच करवाई जाएगी। जिसपर बोलते हुए रुपए राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी यह बताये की उन्होंने गांव वालों के लिए बिजली पानी की कितनी सुविधाओं मुहैया करवाई है। मूलभूत सुविधाओं से बच्चे वंचित है। मुख्यमंत्री ने गांव वालों के बीच आंगनबाड़ी वर्कर्स की छवि खराब करने का काम किया है। मुख्यमंत्री को अपने अल्फाज वापिस लेने होंगे,अन्यथा इस मामले को लेकर यूनियन कड़ा फैंसला लेगी।
वहीं सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान सुशील गुजर्र ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैंसले को 1 साल बीत जाने के बाद भी सरकारों ने वर्कर्स की ग्रेजुएटी व मानदेय के लिए कोई भी ठोस कदम नही उठाए,दूसरा लोकल स्तर पर मांगे लंबित चली आ रही है जिस पर सरकार कोई भी संज्ञान नही ले रही है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पहले भी 4 महीने लगातार आंदोलन किया गया था। सरकार द्वारा मांगो जल्द पूरा किया जाएगा का आश्वासन मिला था, लेकिन कुछ हल नही हुआ। अब फिर आइफा के बैनर तले बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी ओर आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
यह भी पढ़ें : Old Pension Restoration : वेतन विसंगतियों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ ने हरियाणा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।