सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों को पड़ेगी नवांशहर के विधायक की जरुरत : Angad Singh’s Claim Will Win

0
752
Angad Singh's Claim Will Win
Angad Singh's Claim Will Win

Angad Singh’s Claim Will Win

HEADLINES :

  • नवांशहर से विधायक आजाद उम्मीदवार अंगद सिंह का दावा जीतेंगे
  • सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों को पड़ेगी नवांशहर के विधायक की जरुरत
  • जो राजनीतिक दल नवांशहर के विकास के लिए 5 सालों के लिए 25 सौ करोड  का पैकेज देगा उसी के साथ जाएगी नवांशहर की जनता का विधायक
  • विधायक अंगद सिंह सैनी के सामने ये बने हैं चुनौती
  • विधायक अंगद सिंह सैनी नवाशहर
आज समाज डिजिटल, नवांशहर :
Angad Singh’s Claim Will Win : नवांशहर के मौजूदा विधायक अंगद सिंह का कांग्रेस पार्टी ने टिकट काट दिया क्योंकि उनकी पत्नी अदिति सिंह कांग्रेस छोड़कर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर रायबरेली सदस्य चुनाव लड़ रही है। अदिति सिंह पहले कांग्रेस से विधायक थी अब भाजपा की  टिकट पर उम्मीदवार हैं। अंगद सिंह ने दावा किया है कि वह नवांशहर से हर हाल में चुनाव जीतेंगे।
नवांशहर  के विधायक अंगद सिंह सैणी ने सोशल मीडिया पर वायरल होकर  नवांशहर के लोगों को जागृत किया है तथा बोर्ड के लिए अपील की है उन्होंने कहा कि उनके दादा सरदार दिलबाग सिंह उनके चाचा चरणजीत सिंह चन्नी कवि पहले कांग्रेस टिकट काट चुकी है मगर दोनों लोग आजाद उम्मीदवार के नवांशहर की जनता ने जताई है। अब कांग्रेस में वही खेला उनके साथ खेला है उनकी पत्नी को टारगेट बनाकर उनकी टिकट काटी है वह भी नवांशहर से चुनाव जीतेंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार नवांशहर से टिकट कांग्रेस कार्ड पाई है लेकिन आगे से कोई भी राजनीतिक दल नवांशहर के स्थानीय सशक्त उम्मीदवार का टिकट नहीं काट पाएगी। उन्होंने गांव व नवांशहर की जनता को समर्पित है तथा उनके परिवार व्यापारिक सम्बन्ध है तथा उनके भरोसे पर वह अपनी जीत का दावा कर रहे।
अंगद सिंह ने कहा कि बैन नवाशहर से चुनाव जीतेंगे उसके बाद पंजाब में सरकार बनाने के लिए उन जैसे जीते हुए आजाद विधायकों की सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों को ज़रुरत होगी। कांग्रेस समेत सभी दलों के लिए उनके रास्ते खुले होंगे। जो भी सरकार बनाना चाहेगा तथा नवांशहर के लिए 25 सौ करौड रुपये  का पैकेज देगा नवांशहर से की जनता से चुना हुआ उनका विधायक उसी का समर्थन करेगा तथा सरकार बनाने में से जो करेगा। ऐसा मानव अंग सिंह ने ऐसा बोलकर रास्ते खोल दी है। अब देखते हैं कि नवांशहर की जनता किस उम्मीदवार पर भरोसा करती हैं। क्या अंगद सिंह का दावा सच होगा जेबी समय ही बताएगा।

विधायक अंगद सिंह सैनी के सामने ये बने हैं चुनौती 

विधायक अंगद सिंह सैनी के परिवार को नवांशहर से रोकने के लिए जिन उम्मीदवारों ने उन्हें घेरने के लिए चुनाव मैदान में अपना वर्चस्व लगा दिया है उनमें कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सतवीर सिंह पल्ली झिक्की बसपा उम्मीदवार अकाली दल के समर्थन के साथ डाक्टर नक्षत्रपाल ,आम आदमी के उम्मीदवार ललित मोहन पाठक बल्लू प्रधान ,भारतीय जनता पार्टी से पूनम माणक ,शिरोमणि अकाली दल मान से दविंदर सिंह ,जय जवान जय किसान पार्टी से परमजीत सिंह ,प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हैं इसके अलावा भी अन्य आजाद उम्मीदवार मैदान में हैं ।
Angad Singh’s Claim Will Win