Anemia Free India : महिलाओं को एनीमिया मुक्त भारत, एनसीडी और टीकाकरण के महत्व के बारे में दी जानकारी

0
135
Anemia Free India
Aaj Samaj (आज समाज),Anemia Free India,पानीपत : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उझा के अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र गांव कुराड की हरिजन चौपाल में जिला सिविल सर्जन के आदेश अनुसार टीकाकरण कैंप लगाया गया। इस टीकाकरण कैंप में महिला स्वास्थ्य कर्मी स्वीटी रानी, सतबीर सिंह, सुनीता आशा कार्यकर्ता व प्रोमिला, सुनीता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने हरिजन चौपाल में लगाए कैंप में लोगों, गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों, आदि की खून की जांच की और एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों को आयरन फोलिक एसिड की गोलियां और सिरप दिए। कैंप में स्वास्थ्य टीम ने कैंप में महिलाओं को एनसीडी, एनसी, टीकाकरण का महत्व, डेंगू, मलेरिया आदि से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। टीकाकरण कैंप में आई हुई सभी महिलाओं को बताया गया कि गर्भवती महिला और बच्चों को सारे टीके समय पर लगवाने चाहिए, ताकि बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके। स्वास्थ्य टीम द्वारा बताया गया कि सभी टीके उप स्वास्थ्य केंद्र पर फ्री में लगाए जाते है और गर्भवती महिलाओं की समस्त जांच खून की जांच, वजन, शुगर, एचआईवी, काले पीलिया की समस्त जांच स्वास्थ्य केंद्र में फ्री होती है। आज के कैंप में स्वास्थ्य टीम ने लोगों को मलेरिया, डेंगू, तपेदिक आदि बीमारियों से बचाव, उपचार आदि। के बारे मे बताकर लोगों को जागरूक किया।
Connect With Us: Twitter Facebook