Karnal News : मेडल से चूके करनाल के अनीश

0
159
मेडल से चूके करनाल के अनीश
मेडल से चूके करनाल के अनीश

Karnal News (आज समाज) करनाल: पेरिस में मिशन ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए उतरे कर्णनगरी के शूटर अनीश भनवाला 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के क्वालिफायर मैच के दूसरे राउंड में बाहर हो गए। मैच की शुरूआत से ही अनीश ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसको लेकर वह पहले राउंड में सातवें स्थान पर रहे। पहले राउंड के बाद यह उम्मीद बढ़ गई थी कि वह फाइनल की रेस में शामिल हो जाएंगे। लेकिन दूसरे राउंड में पिछे खिसक गए। इसकी वजह से मैच क्वालिफाई नहीं कर पाए और पदक की दौड़ से बाहर हो गए। अनीश के पिता जगपाल भनवाला व उनकी माता पूनम रानी ने सुबह से ही बेटे का मैच देखने की तैयारी शुरू कर दी थी। मैच को लेकर उनके पास रिश्तेदारों व अनीश के मित्रों के फोन भी सुबह से ही आने लगे थे। अनीश का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे शुरू हो गया था। माता-पिता करनाल के सेक्टर-छह स्थित आवास पर मौजूद रहकर अनीश के मुकाबले का टीवी पर सजीव प्रसारण देखते रहे। जिसके तहत पहले राउंड का परिणाम साढ़े तीन बजे आया। वहीं दूसरा राउंड का प्रसारण छह बजकर 45 मिनट पर हुआ। जिसमें उन्होंने 13वां स्थान प्राप्त किया। अनीश के पिता जगपाल भनवाला ने बताया कि हार और जीत को जीवन के दो पहलू हैं। अगर वह इस बार मेडल नहीं लेकर आया तो कोई बात नहीं, इसके लिए वह अगली बार प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि हमारा बेटा ओलिंपिक में खेल लिया यहीं हमारे लिए मेडल है। उल्लेखनीय है कि अनीश की बहन मुस्कान ने 2018 में निशानेबाजी में सिडनी में हुई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। जिसको देखकर अनीश ने शूटिंग में अपना कदम आगे बढ़ाया था।