Andhra Pradesh News: पलनाडु जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, 4 घायल

0
103
Andhra Pradesh News: पलनाडु जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, चार घायल
Andhra Pradesh News: पलनाडु जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, चार घायल
  • नई कार की पूजा करने के लिए गए थे मंदिर 

Andhra Pradesh Accident, (आज समाज), अमरावती: आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में एक कार (Sports Utility Vehicle) के वैन के साथ टक्कर होने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार दुर्घटना शनिवार को अडांकी-नरकटपल्ली राजमार्ग पर हुई। हादसे का शिकार हुए लोगों ने नई कार खरीदी थी और वे सभी पड़ोसी राज्य  तेलंगाना के जगतियाल जिले में स्थित  कोंडागट्टू अंजनेयस्वामी मंदिर में कार की पूजा करने गए थे।

ये भी पढ़ें : J&K Breaking News: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में 2 पुलिसकर्मियों के शव बरामद

घायल अस्पताल में भर्ती

जिला पुलिस अधीक्षक के. श्रीनिवास राव के अनुसार आठों लोग नई कार की पूजा करने के बाद अंजनेयास्वामी मंदिर से जब लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हताहतों को अस्पताल पहुंचा लेकिन 4 लोगों को बचाया नहीं जा सका। मृतकों की पहचान टी. सुरेश, वनिता, योगुलु और वेंकटेश्वरलु के रूप में की गई। वे पोट्टी श्रीरामुलु नेल्लोर जिले के कवाली मंडल के सिरिपुरा के निवासी थे। घायलों को पिदुगुराल्ला के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी पहचान यू. प्रणय, आदिलक्ष्मी, श्रीनिवास राव और कौशल्या के रूप में की गई।

ये भी पढ़ें : Assam News: बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने हिंदू मंदिर का जीर्णोद्धार रोकने के लिए भारत में की घुसपैठ, बीएसएफ के दखल पर लौटे

चारों लोगों की मौके पर ही मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक कार तेज रफ्तार में थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ड्राइवर तेज गति से गाड़ी चला रहा था और उसे झपकी आ गई, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवार गहरे सदमे में हैं।

ये भी पढ़ें : Tripura News: होटल व रेस्टोरेंट मालिकों का बांग्लादेशी नागरिकों को सेवाएं देने से इनकार