Andhra Pradesh Crackers Blast, (आज समाज), अमरावती: आंध्र प्रदेश के एलुरु (Eluru ) में तीन लोग स्कूटी से पटाखे लेकर जा रहे थे। इस बीच अचानक पटाखों में धमाका (explosion in firecrackers) हो गया और एक व्यक्ति की मौत हो गई। विस्फोट जब हुआ, उस समय सड़क पर भी कुछ लोग खड़े थे और इनमें से भी कुछ लोग जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि तीन लोग घायल हुए हैं। अन्य सभी अस्पताल में भर्ती हैं।
यह भी पढ़ें : LPG Price Hike: कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 62 रुपए बढ़े
सड़क पर गड्ढा बना हादसे कारण
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि घटना दोपहर में हुई। जिस सड़क से स्कूटी सवार जा रहे थे वह संकरी थी। उनके हाथ में ‘आनियन बम’ का कार्टून भी था। गली खत्म होकर जहां बड़ी सड़क से मिलती है, वहां एक गड्ढा था, जिस कारण जंप लगने से कार्टून नीचे गिर गया और इसमें जोरदार धमाका हो गया।
आईईडी जितनी थी ब्लास्ट की आवाज
मीडियो रिपोर्टों में बताया गया है कि ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी जैसे आईईडी (IED) बम हो। धमाका होने के बाद इलाके में चारों तरफ धुआं फैल गया। दो लोग किसी तरह बचकर सुरक्षित जगह पहुंचने में सफल रहे। घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) भी सामने आया है। इसमें स्कूटी के कुछ टुकड़े दूर तक बिखरे देखे जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Diwali 2024: प्रधानमंत्री ने कच्छ में सेना, नौसेना और बीएसएफ संग मनाई दिवाली