Andhra Pradesh: अनकापल्ली जिले में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 8 श्रमिकों की मौत

0
172
Andhra Pradesh
Andhra Pradesh: अनकापल्ली जिले में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 8 श्रमिकों की मौत

Blast In Anakapalli district, (आज समाज), अमरावती: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में रविवार को एक पटाखा निर्माण संयंत्र में हुए विस्फोट में कम से कम आठ श्रमिकों की मौत हो गई। अनाकापल्ली के पुलिस अधीक्षक तुहिन सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है। घटना जिले के कोटावुराटला मंडल में स्थित कैलासपट्टनम में हुई है।

ये भी पढ़ें : Andhra Pradesh News: स्कूटी से पटाखे लेकर जा रहे थे 3 लोग, धमाके में एक व्यक्ति की मौत

पीड़ित काकीनाडा जिले के समरलाकोटा इलाके के थे

तुहिन सिन्हा ने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक घटना के सभी पीड़ित काकीनाडा जिले के समरलाकोटा इलाके के थे। मामले में विस्तृत विवरण की की प्रतीक्षा है।

ये भी पढ़ें : Andhra Pradesh News: चित्तूर जिले में गैस टैंकर में रिसाव, भीषण आग, बड़ा हादसा टला

इस महीने की शुरुआत में गुजरात के बनासकांठा जिले में भी एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लग गई और इमारत के कुछ हिस्से ढह गए, जिससे सात लोगों की मौत हो गई। यह घटना डीसा शहर के पास स्थित इकाई में हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में विस्फोट के कारण आग लग गई और इमारत के कुछ हिस्से ढह गए, जिससे कई लोग मलबे में फंस गए।

ये भी पढ़ें : Andhra Pradesh Accident: आटोरिक्शा व बस के बीच आमने-सामने टक्कर, 5 लोगों की मौत