Andhra Pradesh: विजयनगरम जिले में लॉरी से टकराई बस, 2 लोगों की मौत, 8 गंभीर

0
78
Andhra Pradesh: विजयनगरम जिले में खड़ी लॉरी से टकराई बस, 2 लोगों की मौत, 8 गंभीर
Andhra Pradesh: विजयनगरम जिले में खड़ी लॉरी से टकराई बस, 2 लोगों की मौत, 8 गंभीर
  • ओडिशा से लौट रही थी बस 

Road Accident In Andhra Pradesh, (आज समाज, अमरावती: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में अनिल नीरुकोंडा इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेज की एक बस खड़ी भरी हुई लॉरी से टकरा गई। पुलिस के अनुसार गजपतिनगरम मंडल में मदुपाड़ा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा हुआ। बस ओडिशा से लौट रही थी।

यह भी पढ़ें : Israel Hamas War: इजराइल ने युद्ध विराम को दी मंजूरी, बंधकों को रिहा करेगा हमास

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य की हालत गंभीर है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पांच ‘108 एम्बुलेंस वाहन’ पहुंचे और हताहतों को निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया। विस्तृत विवरण का इंतजार है।

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में कल हुए हादसे में 4 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में गुरुवार रात को बस और डम्पर की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना गुरुवार रात करीब 11:15 बजे चित्तूर जिले के गजुलापल्ली गांव में हुई।

यह भी पढ़ें : Andhra Pradesh: विजयनगरम जिले में लॉरी से टकराई बस, 2 लोगों की मौत, 8 गंभीर

चारों लोगों की मौके पर ही मौत : पुलिस

चित्तूर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी टी साईनाथ ने बताया, चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। 15 घायलों में से चार गंभीर रूप से घायल हैं और 11 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस अफसर ने कहा कि मदुरै जाने वाली बस तिरुपति से आ रही थी और उसमें 26 यात्री सवार थे। पुलिस ने बताया कि ट्रक ने बस को साइड से टक्कर मारी। घायल यात्रियों को सीएमसी वेल्लोर, एसवीआईएमएस और अन्य स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया। ट्रक चालक फरार है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 106 के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें :  Sheikh Hasina: सत्ता से बेदखल होते ही रची थी मेरी और बहन रेहाना की हत्या की साजिश, हम 20-25 मिनट के अंतर पर बचे