Andhra Pradesh Road Accident, (आज समाज), हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए हैं। जिले के कलाकड़ा गांव में सोमवार देर रात एक प्राइवेट बस व आटोरिक्शा के बीच जोरदार टक्कर के कारण यह हादसा हुआ। बस पिलर की ओर से रायचोटी आ रही थी। रायचोटी के उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी कृष्ण मोहन ने यह जानकारी दी है।

  • 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ा
  • चित्तूर से हैदराबाद जा रही थी बस

यह भी पढ़ें : UP News: सिलेंडर फटने से मकान ढहा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

कृष्ण मोहन ने बताया कि बस चालक दूसरी बस से आगे निकलते का प्रयास कर रहा था और इसी बीच उसकी एक आटोरिक्शा के साथ आमने-सामने भिड़ंत हो गई। आटोरिक्शा में सवार 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं एक व्यक्ति की मौत आज सुबह हुई  है। वह हादसे में बुरी तरह घायल हो गया था।

यह भी पढ़ें : PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस रवाना

उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक दुर्घटना में घायल हुए दो अन्य लोग खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि जो बस हादसे का शिकार हुई है वह चित्तूर से आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद जा रही थी। पुलिस के अनुसार हादसे के चलते बस में सवार यात्री परेशान हो गए थे और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : Karnataka Weather: भारी बारिश से बेहाल बेंगलुरु, सड़कों पर चल रहीं नाव