Temple Structure Collapsed In Andhra Pradesh, (आज समाज), अमरावती/नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में मंदिर की दीवार ढहने से 8 लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए हैं। आज सुबह श्री वराहालक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में चंदनोत्सवम उत्सव चल रहा था और इसी बीच 20 फुट लंबी अस्थायी संरचना (makeshift structure) अचानक ढह गई। आधिकारिक जानकारी के अनुसार हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या 8 आठ हो गई है, जबकि चार घायल हैं।

ये भी पढ़ें : Andhra Pradesh Accident: आटोरिक्शा व बस के बीच आमने-सामने टक्कर, 5 लोगों की मौत

पीएम ने  मृतकों के परिजनों को किया 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। बंदोबस्ती विभाग के प्रमुख सचिव विनय चैन (Secretary Vinay Chan) ने कहा कि घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा है। एसडीआरएफ के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 2.30 बजे हुई।

ये भी पढ़ें : Andhra Pradesh News: चित्तूर जिले में गैस टैंकर में रिसाव, भीषण आग, बड़ा हादसा टला

तड़के हुई थी भारी बारिश : विनय चैन

विनय चैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया, हमने पाया है कि तड़के 2.30 से 3.30 बजे के बीच भारी बारिश हुई थी। उन्होंने कहा, हम घटना की जांच कर रहे हैं। फिलहाल, हमें जानकारी मिली है कि करीब आठ लोगों की मौत हो गई है। विनय चैन ने बताया कि सारा मलबा साफ कर दिया गया है और इसी के साथ बचाव काम काम पूरा हो गया है।

वास्तव में घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण : सीएम चंद्रबाबू नायडू

मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू (CM Chandrababu Naidu) ने कहा, श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी चंदनोत्सव के दौरान दीवार गिरने से आठ श्रद्धालुओं की मौत से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। भारी बारिश के कारण हुई यह घटना वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं अपनी जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैंने स्थिति के बारे में जिला कलेक्टर और एसपी से बात की है और घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया है। मैं लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा हूं।

दीवार गिरने से हुई मौतों से बहुत दुख हुआ : मोदी

पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा, विशाखापत्तनम में दीवार गिरने से हुई मौतों से बहुत दुख हुआ। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की मैं ईश्वर से कामना करता हंू। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे

ये भी पढ़ें : Andhra Pradesh: अनकापल्ली जिले में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 8 श्रमिकों की मौत