Ancient Shri Devi Temple of Panipat मराठाओं द्वारा बनवाया गया था, इसके पुख्ता सबूत हैं : राम रतन शर्मा

0
301
Ancient Shri Devi Temple of Panipat
जिला ब्राह्मण सभा के जिला प्रधान राम रतन शर्मा
Aaj Samaj (आज समाज),Ancient Shri Devi Temple of Panipat,पानीपत: पानीपत का प्राचीन श्री देवी मंदिर मराठाओं द्वारा बनवाया गया था। इसके पुख्ता सबूत हैं। इसलिए देवी मंदिर कमेटी के प्रधान पवन बंसल जनता को भ्रमित करने का काम ना करें। फिलहाल मंदिर की देखभाल का कार्य एक ही समाज के लोगों के हाथों में है, जबकि पहले सभी समाज के लोग इस कमेटी में होते थे। यह बात जिला ब्राह्मण सभा के जिला प्रधान राम रतन शर्मा ने रविवार को यहां जारी एक बयान में कही। रतन शर्मा ने कहा कि देवी मंदिर के प्रधान पवन बंसल को अपने पद की गरिमा को समझते हुए लोगों को भ्रमित करने वाले बयानों से बचना चाहिए। गत दिवस उन्होंने एक समाचार पत्र को दिए बयान में यह कहा था कि प्राचीन एवं ऐतिहासिक देवी मंदिर का निर्माण मराठाओं ने नहीं कराया केवल पूजा करते थे। रतन शर्मा ने पवन बंसल को सलाह दी कि वह सबसे आसान इंटरनेट पर जानकारी प्राप्त कर लें कि यह देवी मंदिर किसने और कब बनवाया था। इसके अलावा ज्यादा पुख्ता सबूत चाहिए तो इतिहास पढ़ लें जहां उन्हें पता चल जाएगा कि सन 1761 में मराठा योद्धा सदाशिव राव ने बनवाया था। यही नहीं ऐसा ही एक मंदिर उत्तर प्रदेश के कैराना में भी उन्होंने बनवाया था।