Aaj Samaj (आज समाज), Ancient Shiva-Durga Temple, प्रवीण वालिया, करनाल,7 सितम्बर :
कुंजपुरा गांव स्थित प्राचीन शिव-दुर्गा मंदिर में मंदिर कमेटी की ओर से सात सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाई जाएगी। संत स्वरूप प्रेमपाल सागर के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
कुंजपुरा के प्राचीन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण संग सजाएंगे सूर्ययान आदित्य एल-1 की झांकी
प्राचीन मंदिर को भव्य एवं आकर्षक रूप से सजाया जाएगा। मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण लीला से जुड़ी झांकियां, राधा-कृष्ण, युगल सरकार, माखन चुराते कन्हैया, मां यशोदा, श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग से जुड़ी झांकी, श्रीकृष्ण जी का गोवर्धन पर्वत को अंगुली पर उठाना, शिव दरबार व अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी। संध्या के समय भजन-कीर्तन शुरू किया जाएगा और देर रात तक जारी रहेगा। पुजारी पंडित हेतराम कान्हा का झूला सजाएंगे।
संत प्रेमपाल सागर ने बतााया कि भजन-कीर्तन, कथा के अलावा भारत माता की झांकी और सूर्ययान आदित्य एल-1 की झांकी विशेष रूप से सजाई जाएगी। इस प्राचीन मंदिर में न केवल कुंजपुरा बल्कि आसपास के गांवों के ग्रामीणों की भी गहरी आस्था है। उन्होंने भक्तों को अपनी आध्यात्मिक यात्रा को गति देने के लिए आयोजन में शामिल होने का संदेश दिया।
यह भी पढ़े : Municipal Corporation Commissioner Abhishek Meena : नगर निगम ने चमन गार्डन में अवैध निर्माण किया सील
यह भी पढ़े : Shri Krishna Janmotsav : बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी में धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
Connect With Us: Twitter Facebook