प्रभजीत सिंह लक्की, Yamunanagar News : एंटी नारकोटिक् सेल की टीम ने प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा पकड़ा है। आरोपी उत्तर प्रदेश से जिले में आकर दवाइयों की तस्करी कर रहा था। आरोपी एक्टिवा पर सवार होकर आ रहा था और उसे कलानौर से गिरफ्तार किया जिससे दिलाओ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें : जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण ह्रास पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित
कलानौर जाकर नाकाबंदी कर शुरू की वाहनों की जांच
इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से हरियाणा के यमुनानगर जिले में एक व्यक्ति एक्टिवा पर सवार होकर प्रतिबंधित दवाइयां लेकर बेचने के लिए आएगा। गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर धर्म सिंह कृष्ण कुमार एएसआई राजेंद्र सिंह, सतीश, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, संदीप, पंकज, अमरजीत की टीम का गठन किया गया टीम ने कलानौर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी कुछ देर बाद यूपी की ओर से एक व्यक्ति एक्टिवा पर आता दिखाई दिया टीम ने उसे रोककर जांच की तो उसके पास से प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को बुलाया गया और साथ ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट सिंचाई विभाग के एसडीओ विनोद कुमार को बुलाया गया जिनके सामने जांच की गई। ड्रग इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने पकड़ी गई ।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में किया पेश
दवाइयों की जांच की तो 2250 अल्फराजोलाम व 400 ट्रामा डोल बरामद हुई ।आरोपी से कुल 2650 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई है जिनके लाने ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। पूछताछ में जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव सुमली निवासी मोहम्मद गुलफाम के नाम से हुई आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है इंचार्ज ने बताया कि आरोपी पहले मेडिकल स्टोर पर उत्तर प्रदेश में काम करता था उसके बाद उसने काम छोड़ दिया और वह प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी करने लग गया टीम को उसके लंबे समय से तलाश थी। आरोपी से उसकी एक्टिवा भी बरामद की गई है।
ये भी पढ़ें : ताश के पत्तों से जुआ खेलते 6 गिरफ्तार, 37,700/- रुपए बरामद