Aaj Samaj (आज समाज), Anantnag Encounter Updation, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना के अनुसार कोकेरनाग में गडोले के जंगलों में मंगलवार रात से दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है और अब भी वहां 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सोमवार को सुरक्षाबलों ने जंगल से दो शव बरामद किए थे। सूत्रों के अनुसार जो दो शव मिले हैं उनमें से एक की पहचान जवान प्रदीप के रूप में की गई है। प्रदीप मुठभेड़ के पहले दिन 13 सितंबर से लापता थे। इसी दिन कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और डीएसपी हुमायूं भट शहीद हुए थे।
- जंगल से दो शव बरामद, एक शव लापता जवान प्रदीप का
अब तक का सबसे लंबा आपरेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कश्मीर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह अब तक का सबसे लंबा आॅपरेशन है। वहीं घाटी में यह तीसरी सबसे लंबी चलने वाली मुठभेड़ है। 13 सितंबर से शुरू आपरेशन को 100 से अधिक घंटे बीत चुके हैं। पिछले एक हफ्ते में कश्मीर में तीन जगहों पर मुठभेड़ हुई, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए छह आतंकी मारे गए। छह आतंकियों में तीन बारामूला में, दो राजौरी और अनंतनाग में मारा गया है।
श्रीनगर में आतंकी ने सीआरपीएफ की गाड़ी पर की फायरिंग
अनंतनाग आपरेशन के बीच सोमवार को पिस्तौल से लैस एक आतंकी ने श्रीनगर में सीआरपीएफ की बुलेटप्रूफ गाड़ी पर फायरिंग कर दी। हालांकि, श्रीनगर जिले के खानयार इलाके में सुरक्षाकर्मियों ने हमले को नाकाम कर दिया। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। फायरिंग के बाद आतंकी मौके से भागने में सफल रहा।
यह भी पढ़ें :
- Baljinder Singh Balli: पंजाब के मोगा जिले में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या
- ISRO Surya Mission: पृथ्वी की आर्बिट से सूर्य के एल-1 प्वाइंट की ओर निकला आदित्य-एल1 स्पेसक्राफ्ट
- NGT Notice 20 Stadiums: धर्मशाला सहित देश के 20 स्टेडियम पर बिना अनुमति भूजल के इस्तेमाल का आरोप
Connect With Us: Twitter Facebook