Anantnag Encounter Updates: अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, 1 आतंकी ढेर, एक अन्य के घिरे होने की संभावना

0
149
Anantnag Encounter Updates
अनंतनाग जिले के कोकरनाग स्थित गडोले के जंगलों मंगलवार से मुठभेड़ चल रही और वरिष्ठ सैन्य अफसरों ने कल हालात का जायजा लिया।

Aaj Samaj (आज समाज), Anantnag Encounter Updates, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले में आज छठे दिन भी आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस बीच बारामूला के अग्रिम इलाके उड़ी सेक्टर के हथलंगा में शनिवार सुबह ताजा मुठभेड़ हो गई और दोपहर तक सुरक्षा बलों ने यहां छिपे तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं अनंतनाग जिले के कोकरनाग स्थित गडोले के जंगलों में बीते कल एक दहशतगर्द मारा गया और बताया गया है कि एक अन्य दहशतगर्द सुरक्षा बलों से घिरा है। आज भी दोनों ओर से बारिश के बीच फायरिंग जारी है। शनिवार को भी इसी तरह गोलीबारी जारी रही। बता दें कि इस एनकाउंटर में सेना के दो अधिकारी, एक जवान और एक पुलिस अधिकारी शहीद हो चुके हैं।

  • बारामूला में भी मुठभेड़, तीन दहशतगर्द ढेर

सभी आतंकियों को मार गिराया जाएगा : एडीजीपी

कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने अनंतनाग मुठभेड़ पर कहा है कि यह एक खास इनपुट पर चलाया गया आॅपरेशन है और 2-3 आतंकी राजौरी तक फैले पीर पंजाल के घने जंगलों में छिपे हैं। उन्होंने दावा किया है इन सभी को जल्द मार गिराया जाएगा। विजय कुमार के अनुसार इन आतंकियों में एक लश्कर-ए-तैय्यबा का कमांडर उजैर खान है और इन्हीं आतंकियों के हमले में बुधवार को सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमांयू भट शहीद हुए थे। इनके अलावा एक जवान भी शहीद हुआ है।

एनकाउंटर में  पैरा कमांडो भी शामिल

एनकाउंटर में सेना के पैरा कमांडोज के साथ ही स्निफर डॉग्स, ड्रोन और हेलीकॉप्टर आतंकियों को खोज रहे हैं। रॉकेट लॉन्चर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। मोर्टार और ग्रेनेड भी दागे जा रहे हैं। आॅपरेशन में पैरा कमांडों भी शामिल हैं। सैन्य अधिकारियों का कहना है कि आतंकी घिरे हुए हैं और ये किसी हालत में बच नहीं सकते। बता दें कि आतंकियों ने मंगलवार को सुरक्षा बलों पर उस समय यह हमला किया था, जब सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस तलाशी अभियान चला रही थी। उधर मंगलवार को ही राजौरी में भी एनकाउंटर हुआ था, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हुआ था।

अनंतनाग अटैक 3 साल में सबसे बड़ा

जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन साल में अनंतनाग में हुआ अटैक सबसे बड़ा हमला है, जिसमें इतने बड़े अधिकारियों की शहादत हुई है। बता दें कि इससे पहले कश्मीर के हंदवाड़ा में 30 मार्च 2020 को 18 घंटे चले एनकाउंटर में कर्नल, मेजर और सब-इंस्पेक्टर समेत पांच अधिकारी शहीद हुए थे। इस साल जनवरी से अब तक जम्मू-कश्मीर में 40 आतंकी मारे गए हैं, जिनमें आठ केवल स्थानीय थे और बाकी सभी विदेशी थे।

बारामूला : हथलंगा में 2022 में मिल चुका है हथियारों का जखीरा

बारामूला के उड़ी हथलंगा में जहां शनिवार को एनकाउंटर हुआ, वह वही इलाका है जहां दिसंबर 2022 में सुरक्षा बलों ने एक बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था। तब एक गुफा से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया था। पीर पंजाल ब्रिगेड के कमांडर पीएमएस ढिल्लन ने बताया कि सुबह आॅपरेशन शुरू होने के बाद आधे घंटे में ही तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया था।

बारामूला: पाकिस्तानी सेना कर रही थी आतंकियों की मदद

बारामूला में एलओसी के पास उड़री, हथलंगा इलाके में एनकाउंटर में मारे गए तीन आतंकियों में से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं। पीर पंजाल ब्रिगेड के कमांडर पीएमएस ढिल्लन ने बताया कि सुबह 6 बजे से शुरू हुआ आॅपरेशन 8 घंटे बाद दोपहर करीब बजे खत्म हुआ। उन्होंने बताया कि दो आतंकियों के शव मिल गए हैं तीसरे की लाश की जा रही है। बॉर्डर के पास दोनों के शव पड़े थे, लेकिन पाकिस्तान पोस्ट से लगातार फायरिंग के कारण हमारे सुरक्षाबलों को बॉडी नहीं मिल सकी। पाकिस्तानी फौज आतंकियों की मदद कर रही थी और वे इन्हें कवर फायर दे रहे थे। ढिल्लन ने बताया- एनकाउंटर साइट से एक एके-47, 7 मैगजीन, चाइनीज पिस्टल, ग्रेनेड, पाकिस्तानी करेंसी और पांच किलो आईईडी भी बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.