Anantnag Encounter Update: मुठभेड़ जारी, बारामूला में भी एनकाउंटर, आतंकी ढेर

0
146
Anantnag Encounter Update
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, बारामूला में भी एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर

Aaj Samaj (आज समाज), Anantnag Encounter Update, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकरनाग स्थित गाडोले के जंगलों में आज चौथे दिन भी आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का आपरेशन जारी है। इस बीच बारामूला में भी मुठभेड़ चल रही है और वहां एक आतंकी को मारा गिराया है। बारामूला जिले के उड़ी सेक्टर में आज सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर किया। वहां और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है।

  • बारामूला के उड़ी सेक्टर में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका
  • ड्रोन, रॉकेट लॉन्चर जैसे अत्याधुनिक उपकरणों से रखी जा रही नजर
  • हरियाणा के मेजर और चंडीगढ़ के कर्नल भी मुठभेड़ में हुए हैं शहीद 

अनंतनाग : गाडोले के जंगलों में चौतरफा घिरे आतंकी

सैन्य अधिकारियों के अनुसार गाडोले के जंगल में बनी एक प्राकृतिक गुफा में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की बात कही गई है और बुधवार को दो सैन्य सहित तीन अधिकारियों व एक जवान की शहादत के बाद सुरक्षा बल दिन रात दहशतगर्दों की तलाश में जुटे हुए हैं। अधिकारियों ने कहा है कि चौतरफा इलाके को घेर लिया गया है और भागने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। आतंकी किसी सूरत में बच नहीं सकते। यह तय है कि उनके चीथड़े उड़ेंगे। ड्रोन व रॉकेट लॉन्चर जैसे अत्याधुनिक उपकरणों से आतंकियों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा क्वाडकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है। संदिग्ध जगहों पर ग्रेनेड हमले के साथ ही मोर्टार भी दागे जा रहे हैं। साथ ही पैरा कमांडों भी आपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।

कभी भी ढेर किए जा सकते हैं दहशतगर्द

सैन्य अधिकारियों ने बताया है कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चार किलोमीटर के दायरे में घेर लिया गया है और इन्हें कभी भी ढेर कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ड्रोन से की जा रही निगरानी के आधार पर दहशतगर्दों के छिपने की जगह पर मोर्टार के गोले दागे गए हैं। हेलीकॉप्टरों को गडोले के जंगलों के ऊपर मंडराते देखा गया है। शुक्रवार को सारा दिन इलाके में गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं।

ये अधिकारी हुए हैं शहीद, शुक्रवार को लापता जवान का शव मिला

मंगलवार रात को उस समय मुठभेड़ शुरू हुई थी जब सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस तलाशी अभियान चला रही थी। बुधवार को हरियाणा के पानीपत निवासी मेजर आशीष ढोचक, न्यू चंडीगढ़ के कर्नल मनप्रीत सिंह व जम्मू-कश्मीर के एक डीएसपी हुमायूं भट्ट समेत चार जवान शहीद हो गए थे। कर्नल मनप्रीत सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के कमांडिंग अधिकारी थे। इस बीच शुक्रवार को लापता जवान का शव मुठभेड़ स्थल के पास मिला। गुरुवार को आतंकियों की गोली लगने से यह जवान घायल हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसकी मौत हो गई है।

पाकिस्तान जब तक आतंकवाद नहीं रोकता, तब तक नहीं होंगे द्विपक्षीय मैच : अनुराग

केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि बीसीसीआई ने बहुत पहले ही तय कर लिया था कि जब तक पाकिस्तान भारत में सीमा पार आतंकवाद और घुसपैठ नहीं रोकता, तब तक उसके साथ कोई द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं होगा। दोनों पड़ोसियों के बीच बढ़े हुए राजनयिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध वर्षों से निलंबित हैं, दोनों टीमें केवल आईसीसी और महाद्वीपीय आयोजनों में एकदूसरे के सामने मैच खेलती हैं। बता दें अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान कर्नल, मेजर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक उपाधीक्षक के शहीद होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध फिर से चर्चा में हैं।

कांग्रेस के सोज को बीजेपी का करारा जवाब

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज को उनके बयान पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, मुझे आश्चर्य है कि जब देश में आतंकी हमला हो रहा है, तब भी कुछ नेता देश के खिलाफ बयान दे रहे हैं। संबित पात्रा के अनुसार सैफुद्दीन सोज ने कहा है कि भारत को न केवल पाकिस्तान से बातचीत करनी चाहिए, बल्कि पीएम मोदी को ये भी समझने की कोशिश करनी चाहिए कि आतंकियों के दिमाग में क्या चल रहा है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, हम सोज के इस बयान की कड़ी निंदा करते हैं। सोज वही कांग्रेसी नेता है, जिन्होंने अपनी किताब में लिखा था कि जम्मू-कश्मीर अलग होना चाहिए। वही आज इस प्रकार के बयान दे रहे हैं। आर्मी चीफ को कांग्रेस सड़क का गुंडा कहती है और आतंकी के मन को पढ़ने की बात करती है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.