आज समाज डिजिटल, Anantnag Encounter : जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान लगातार भारतीय क्षेत्रों में आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में लगा हुआ है। एक ऐसी नाकाप हरकत को भारतीय सेना ने विफल कर दिया है। यहां के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज मुठभेड़ हुई जिसमें एक आतंकी मारा गया है। मारे गए आतंकी की पहचान हाइब्रिड टेररिस्ट (hybrid terrorist) कुलगाम के सज्जाद (Terrorist Sajjad) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा इलाके में हुई है। यहां आज सुबह पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) जांच के लिए पहुंची थी। तभी एक संदिग्ध ठिकाने के पास आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी। सेना ने भी क्रास फायरिंग की जिसमें कुलगाम का लश्कर का हाइब्रिड आतंकवादी सज्जाद तांत्रे मारा गया।
मजदूरों पर किया था हमला
यह जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्विटर पर दी है। बताया गया है कि मारे गए दहशतगर्द (terrorists) सज्जाद ने 13 नवंबर को अनंतनाग में दूसरे राज्यों के 2 मजदूरों पर हमला किया था। हमले में दोनों मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इलाज के दौरान 18 नवंबर को मजदूर छोटा प्रसाद ने 18 नवंबर को अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इसके बाद आतंकी सज्जाद को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने मॉड्यल के आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रखा था।
बीते दिन भी मार गिराया घुसपैठिया (Jammu and Kashmir news)
गौरतलब है कि बीते दिन भी जम्मू-कश्मीर (jammu and kashmir) के नौशेरा सेक्टर में सेना ने एक घुसपैठिया को मार गिराया था यह घुसपैठिया भारतीय सीमा के अंदर दाखिल होने की फिराक में लगा हुआ था। लेकिन सुरक्षा में मुस्तैद सुरक्षाबलों इस हरकत को भांप लिया और उसे मौके पर ही ढेर कर दिया। सर्दी के दिनों में जम्मू कश्मीर में विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है और भारी बर्फबारी होती है। पाकिस्तान से आने वाले आतंकी इसका फायदा उठाने की फिराक में रहते हैं। लेकिन भारतीय सेना भी इन दिनों पहले से भी ज्यादा चौकस हो जाती है।
ये भी पढ़ें : इरोटिक वेब सीरिज में भी काम कर चुकी हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट Priyanka, देखिए फोटोज
ये भी पढ़ें : श्रद्धा हत्याकांड सुनने में जिनना खौफनाक, असल में उससे कहीं ज्यादा झकझोरने वाला, कमजोर दिल वाले न पढ़ें इस खबर को
ये भी पढ़ें : Disha Patani Bikini Photos : दिशा पाटनी ने शेयर की ऐसी फोटोज, सर्दी में होगा गर्मी का अहसास
ये भी पढ़ें : IPL 2023 Retention List : जानिए किस टीम से कौन सा खिलाड़ी हुआ बाहर