Aaj Samaj (आज समाज), Anantnag Encounter, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच अब भी मुठभेड़ जारी है। इस बीच एक और जवान शहीद हो गया है। दरअसल यह मुठभेड़ 4 दिन से चल रही है और बुधवार को एक मेजर व कर्नल सहित तीन जवान शहीद हो गए थे। वहीं एक जवान लापता था जिसका शव बरामद किया गया है। इसके बाद शहादत को प्राप्त हुए बलिदानी सुरक्षाकर्मियों की संख्या चार हो गई है।
- टीआरएफ कमांडर उजैर व गाजी उस्मान के फंसे होने का दावा
कर्नल और मेजर का पार्थिव शरीर कल रात घर भेजा
कर्नल और मेजर का पार्थिव शरीर कल रात उनके घर भेजा गया। सुरक्षाकर्मी एक ओवरग्राउंड वर्कर को इस ठिकाने की तरफ ले जा रहे थे कि आतंकियों ने उन्हें देख लिया और सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। गोलीबारी में सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी मुजम्मिल हुमायूं शहीद हो गए। वहीं एक से दो जवान लापता हो गए और 5 अन्य जख्मी हैं।
मंगलवार देर रात शुरू हुईं थी मुठभेड़
अनंतनाग के गडोल में यह मुठभेड़ मंगलवार की देर रात गए उस समय शुरू हुईं थी, जब वहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस और सेना की 19 आरआर के जवानों ने मिलकर एक तलाशी अभियान चलाया था। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अब भी रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने गांव के बाहरी छोर पर स्थित एक सीधी पहाड़ी पर अपना ठिकाना बना रखा है।
दहशतगर्दों की सही स्थिति का पता लगाने के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों की भी मदद ली गई है। सुरक्षाबल किसी भी नुकसान से बचने के लिए सावधानी के साथ आगे बढ़ रहे हैं। आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। छिपे आतंकियों में टीआरएफ कमांडर उजैर व गाजी उस्मान के फंसे होने का दावा किया जा रहा है। उजैर गडोल के साथ सटे नागाम का रहने वाला है और करीब एक वर्ष पहले ही आतंकी बना है।
आज अलसुबह तलाशी अभियान दोबारा शुरू
संबधित सूत्रों के अनुसार आज अलसुबह आज सुरक्षा बलों ने अपना अभियान दोबारा शुरू किया। जैसे ही जवान पहाड़ी पर आगे आतंकी ठिकानो की तरफ बढे़े, आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायर किया। इसी दौरान वहां पेड़ों व झाड़ियों के बीच आतंकी ठिकाने के सामने एक जगह साथी जवान का शव मिला। अभी इसे नीचे नहीं लाया गया है। हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर पर लापता जवान का शव मिलने की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन यह जरूर कहा गया है कि एक घायल जवान अपने जख्मों को न सहते हुए बलिदानी हो गया है।
यह भी पढ़ें :
- Surya Mission Update: इसरो ने चौथी बार आदित्य एल1 की अर्थ आर्बिट को बढ़ाया
- Bihar Crime: पटना के एक गांव में बकाया पैसे मांगने पर 3 लोगों की हत्या, 1 गंभीर
- Amicus Curiae: दोषी नेताओं के चुनाव लड़ने पर लगे आजीवन प्रतिबंध
Connect With Us: Twitter Facebook