Anant Radhika Wedding : मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की शादी, क्यों होगी ऐतिहासिक

0
274
Anant Radhika Wedding
Anant Radhika Wedding

Anant Radhika Wedding : एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट के साथ शादी में अब बस कुछ दिन बचे हैं. अब तक उनकी शादी की जो तैयारियां सामने आई हैं, जो प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हुए हैं. ये सब एक इतिहास को लिखे जाने जैसा है. चलिए जानते हैं कि अब तक क्या-क्या हुआ है इस शादी के समारोह में…

घर का छोटा बेटा सबसे लाड़ला होता है…अगर इस बात को अनंत अंबानी के संदर्भ में देखा जाए, तो आपको नजर आएगा कि कैसे मुकेश अंबानी और नीता अंबानी उनकी शादी में दिल खोलकर खर्च कर रहे हैं. माना जा रहा है कि ये अंबानी खानदान का अबतक सबसे बड़ा इंवेट है. जामनगर में जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का प्री-वेडिंग चल रहा था, तब मुकेश अंबानी की आंखों में आंसू वाला एक वीडियो वायरल हुआ था. कौन जानता था कि एशिया का ये सबसे अमीर इंसान अपने छोटे बेटे की बात को सुनकर इतना भावुक भी हो सकता है.

थोड़ा और अंदर झांक कर देखते हैं, तो इसी प्री-वेडिंग समारोह में मुकेश अंबानी को बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने ‘पप्पू’ कहा, तो भी वह ना सिर्फ हंसते रहे, बल्कि शाहरुख खान की ही एक फिल्म ‘डॉन’ का किरदार प्ले करने वाली वीडियो में नजर आए. इससे पहले के अंबानी परिवार के फंक्शंस को याद कीजिए, तब मुकेश अंबानी को झिझकते हुए डांस करते देखा गया है, लेकिन इस बार ये शायद छोटे बेटे की शादी का जुनून ही है कि उन्होंने नीता अंबानी के साथ मिलकर ना सिर्फ एक्टिंग की बल्कि डांस परफॉर्मेंस भी दी.

पैसे की कोई परवाह नहीं की

अनंत अंबानी की शादी से जुड़े अब तक के इवेंट्स या यू कहें तैयारियों को देखें, तो मुकेश अंबानी ने पैसा पानी की तरह बहाया है. वैसे भी भारत के बारे में एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यहां लोग शादी पर अपनी संपत्ति का 20% तक खर्च कर देते हैं.

यह भी पढ़ें: Anant Ambani Radhika Merchant wedding:  गृह पूजा, संगीत नाइट, शादी का जश्न 14 जुलाई तक चलेगा अनंत-राधिका की 

 यह भी पढ़ें: Jind News : मामूली बारिश में भी पानी-पानी हो जाती है अनाज मंडी

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : अटल भूजल योजना की हुई कार्यशाला, पानी का दुरुपयोग रोकने पर चर्चा