अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की भव्य शादी की शुरुआत होने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं। जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित यह भव्य समारोह सभी सही कारणों से आकर्षण का केंद्र बन गया है। हाल ही में अनंत की बारात आखिरकार विवाह स्थल पर पहुँच चुकी है, तो हमें अंबानी परिवार की कुछ अनमोल झलकियाँ देखने को मिलीं। अब इसी बीच कई सेलेब्स शादी में पहुंच रहें हैं, जिसके वीडियो लगातार सामने आ रहें हैं। अब इसी बीच रणबीर कपूर-आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ-विक्की कौशल भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की लग्न विधि में पहुंच गए हैं।

अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट

आपको बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने शानदार एंट्री ली। आलिया मांग टीका और बालों में गजरा लगाए जहां पिंक साड़ी में बेहद ही सिंपल, लेकिन एलिगेंट लुक में दिखीं, तो वहीं उनके पति रणबीर कपूर बेज रंग के शेरवानी में काफी डैशिंग लग रहे हैं।

कटरीना कैफ ने भी विक्की कौशल संग ली एंट्री

हमेशा से अपनी सिम्प्लिसिटी से सबका दिल जीतने वालीं कटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का हिस्सा बनीं। इस फंक्शन के लिए उन्होंने लाल रंग चुना। रेड कलर की साड़ी उनका लुक काफी सिंपल दिखीं, लेकिन वो काफी प्यारी लग रही थीं। पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) संग उनकी एंट्री ने सबका ध्यान खींचा।