Anant-Radhika Wedding Live Update : अनंत-राधिका की शादी में दिखा दिशा का ग्लैमर अवतार

0
1115
Anant-Radhika Wedding Live Update : अनंत-राधिका की शादी में दिखा दिशा का ग्लैमर अवतार

Anant-Radhika Wedding Live Update | एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी आज राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। बारात अंबानी के मुंबई स्थित निवास एंटीलिया से निकलकर जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंची। सबसे पहले साफा बांधने की रस्म हुई। जियो वर्ल्ड सेंटर के अंदर बारातियों ने जमकर डांस किया। अब ‘मिलनी’ की रस्म होगी। ‘मिलनी’ की रस्म के बाद रात 8 बजे वरमाला होगी। वहीं लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्म रात 9.30 बजे से शुरू होंगी।

अनंत-राधिका की शादी में दिशा अपने ग्लैमरस अवतार में नजर आईं, उन्होंने इस खास दिन के लिए साड़ी कैरी किया। अभिनेत्री की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

यह भी पढ़ें : Anant-Radhika Wedding Live Update : अनंत-राधिका की शादी में पहुंच रहे सेलेब्रटी