Anant-Radhika Wedding राधिका के लिए बारात लेकर जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे अनंत, परिवार के साथ बेहद खुश दिखे दूल्हे राजा

0
369
Anant reached Jio World Center with a wedding procession for Radhika

Anant-Radhika Wedding: नंत अंबानी अपनी दुल्हन राधिका को ब्याहने इस शान से शादी के वेन्यू जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर पर पहुंचे. उनके परिवार के सदस्य उनका हाथ थामकर अंदर ले गए और मुकेश अंबानी ने बेटे और पत्नी के साथ फोटोग्राफर को पोज दिए.

अनंत अंबानी की शादी के लिए जब बारात निकली तो गाड़ियों के आगे बाराती ढोल और ताशे की धुन पर नाच रहे थे. सारा माहौल ऐसा उत्सवमय हुआ कि सब झूम रहे थे. एंटीलिया से बारात निकलने के दौरान ऐसा था समां- देखें

तस्वीर में दूल्हे राजा और राधिका मर्चेंट के होने वाले पति अनंत गोल्डन कलर की बंद गले वाली शेरवानी में हैं. उनके माता-पिता मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी मैचिंग लुक में हैं. मुकेश अंबानी ने गुलाबी रंग की शेरवानी को इस खास दिन के लिए चुना है और नीता अंबानी ने खूबसूरत गोल्डन कलर का लहंगा पहना है.

अनंत अंबानी की शादी के लिए बारात इतनी धूमधाम से निकली है कि देखने वालों की आंखें चमक रही हैं. जैसे ही एंटीलिया से फूलों से सजी कार बाहर निकली इसकी शान ने हैरान कर दिया. गाड़ी के निकलने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं.