Anant-Radhika Wedding: सोशल मीडिया पर अभी से अनंत-राधिका प्री-वेडिंग फंक्शन्स की धूम, जस्टिन बीबर करेंगे परफॉर्म

0
300
Anant-Radhika Wedding सोशल मीडिया पर अभी से अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फंक्शन्स की धूम, जस्टिन बीबर करेंगे परफॉर्म
Anant-Radhika Wedding सोशल मीडिया पर अभी से अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फंक्शन्स की धूम, जस्टिन बीबर करेंगे परफॉर्म

Anant-Radhika Pre-Wedding Functions In Full Swing, आज समाज, मुंबई: देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की जल्द शादी की शहनाई बजने वाली है। इतना ही नहीं, कपल की प्री-वेडिंग फंक्शन्स की धूम अभी से सोशल मीडिया पर छा गई है। विदेशी हस्तियों के धमाल और करोड़ों का खर्च, ये शादी हर किसी के लिए चर्चा का विषय बन गई है।

कनाडा के मशहूर गायक हैं जस्टिन बीबर

कनाडा के मशहूर गायक जस्टिन बीबर को कल मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। दिलचस्प ये है कि आनंद-राधिका की शादी में सिर्फ जस्टिन ही नहीं बल्कि कई विदेशी गायक अपनी कला का जलवा बिखेर चुके हैं। खबरों के मुताबिक अंबानी परिवार ने इन विदेशी सितारों पर करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। आइए जानते हैं किस गायक ने कितनी फीस ली है?

अंबानी परिवार ने रिहाना से ज्यादा रकम जस्टिन पर खर्च की

रिपोर्ट्स  के अनुसार जस्टिन बीबर शादी के संगीत फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए भारत आए हैं। लेकिन, इस इवेंट के लिए अंबानी परिवार ने रिहाना से ज्यादा रकम जस्टिन पर खर्च की है। रिपोर्ट्स की मानें तो जस्टिन बीबर को शादी की संगीत के लिए 10 मिलियन डॉलर यानी लगभग 83 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

मशहूर बारबेडियन गायिका रिहाना का जलवा

मशहूर बारबेडियन गायिका रिहाना भी आनंद-राधिका की शादी में अपनी खूबसूरत आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं। प्री-वेडिंग फंक्शन में वह भारत आई थीं। इस फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए रिहाना ने 74 करोड़ रुपए की मोटी फीस ली। हालांकि, ये रकम जस्टिन से कम है, लेकिन उस वक्त रिहाना ने इस रकम से खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

प्री-वेडिंग फंक्शन में शकीरा भी कर चुकी हैं शिरकत

रिपोर्ट्स के अनुसार कोलंबियाई मशहूर गायिका शकीरा ने भी आनंद-राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन में शिरकत की थी।  कहा जा रहा था कि रिहाना के बाद अब अंबानी के प्री-वेडिंग में शकीरा जलवा बिखेरेंगी। शकीरा ने इस फंक्शन के लिए लगभग 10 से 15 रुपए रुपये फीस ली।

जानिए और कौन-कौन मचाएंगे धमाल

जानकारी के अनुसार बॉलीवुड और पंजाबी गायक बादशाह भी आनंद-राधिका की शादी में धमाल मचाने वाले हैं। यह भी कहा जा रहा है कि करण औजला भी इस शादी में अपना जलवा बिखेरेंगे। इसके अलावा, अडेल, ड्रेक और लाना डेल रे जैसे सितारे भी आनंद और राधिका की शादी के लिए अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं।