Anant -Radhika Wedding: एक-दूजे के हुए अनंत-राधिका, सामने आई वरमाला की पहली तस्वीर

0
373
Anant-Radhika married each other, first picture of Varmala surfaced

Anant -Radhika Wedding: देश के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट (Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding) थोड़ी देर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। देश-विदेश से इस शादी में शामिल होने के लिए मेहमानों पहुंच चुके हैं। इस बीच हम आपको अनंत और राधिका की वेडिंग से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट और पल-पल की लेटेस्ट जानकारी भी आप तक पहुंचा रहे हैं।

राधिक मर्चेंट को अपनी दुल्हनियां बनाने के लिए अनंत अंबानी अपनी बरात को लेकर मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा हिंदी सिनेमा के तमाम फिल्मी सितारे भी इस खास कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आ चुके हैं।