Anant Ambani Radhika Merchant wedding:  गृह पूजा, संगीत नाइट, शादी का जश्न 14 जुलाई तक चलेगा अनंत-राधिका की 

0
182
Anant Ambani Radhika Merchant wedding
Anant Ambani Radhika Merchant wedding

Anant Ambani Radhika Merchant wedding : अंबानी परिवार में जश्न का माहौल है. हर कोई अनंत-राधिका की शादी की तैयारियों में जुटा है. मामेरू सेरेमनी के बाद गरबा नाइट में हर किसी ने खूब एन्जॉय किया. अब 14 जुलाई तक का कैलेंडर सबका बुक हो चुका है. हो भी क्यों न, आखिर अंनत की राधिका जो होने वाली हैं.

सामने आया वेडिंग सेरेमनी शिड्यूल

वेडिंग सेरेमनी का पूरा शिड्यूल आ चुका है. फंक्शन्स 3 जुलाई से शुरू हो चुके हैं. ये 14 जुलाई तक चलेंगे. मामेरू सेरेमनी और गरबा नाइट के बाद 5 जुलाई को मुंबई के NMACC (नीता मुकेश अंबानी कन्वेंशनल सेंटर) में संगीत होने वाला है. इसमें सेलेब्स के आने की उम्मीद जताई जा रही है. इसी के साथ जस्टिन बीबर और बादशाह भी परफॉर्म करने वाले हैं. हर कोई झूमता नजर आने वाला है.

सिर्फ इतना ही नहीं, सलमान खान और रणवीर सिंह भी इस संगीत नाइट का हिस्सा होंगे. जाह्नवी कपूर बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ इस फंक्शन का हिस्सा बनती नजर आएंगी. जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी भी धूम मचाते दिखेंगे.

इसके बाद 8 जुलाई को गृह पूजा होगी. इसमें सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल रहेंगे. 10 जुलाई को ‘शिव’ पूजा होगी, जो अनंत और राधिका की मंगल कामना के लिए रखी गई है. रात में यंगस्टर्स नाइट होने वाली है, जिसमें कई लोग शामिल होंगे.

सात फेरे के बाद इन दिन होगा रिसेप्शन

शादी 12 जुलाई को होने वाली है. सात फेरे लेकर अनंत और राधिका शादी के बंदन में बंधेंगे. दोपहर 3 बजे का मुहूर्त है. फेरे एंटीलिया में ही होने वाले हैं. इसके बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद (मिनी रिसेप्शन) होगा. शाम 6 बजे NMACC में ये होने वाला है. इसके बाद 14 जुलाई को आखिरी रिसेप्शन होगा, जिसमें मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री के लोग इनवाइटेड हैं.

रेड कारपेट इस फंक्शन में हर कोई धूम मचाता और थिरकता दिखेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो हर फंक्शन के लिए अलग मेन्यू रखा गया है. शादी काफी ग्रैंड होने वाली है, जिसे देखने के लिए हर कोई बेताब है. बता दें कि बीते महीने अनंत और राधिका ने 3 दिन की क्रूज पार्टी रखी थी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के लोग, करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे. बहुत कम तस्वीरें इस दौरान की सामने आई थीं. वरना इस पार्टी के लिए हर किसी से रिक्वेस्ट की गई थी कि वो एन्ज़य करे, मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल न करे.

यह भी पढ़ें: Jind News : डीसी ने समाधान शिविर में सुनी 130 लोगों की समस्याएं

 यह भी पढ़ें: Jind News : मामूली बारिश में भी पानी-पानी हो जाती है अनाज मंडी

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : अटल भूजल योजना की हुई कार्यशाला, पानी का दुरुपयोग रोकने पर चर्चा