Anant Ambani- Radhika Merchant Wedding : अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी से पहले गृह शांति पूजा, एक साथ आया पूरा परिवार, इन सिंगर्स ने भी बढ़ाई शोभा

0
178
Anant Ambani- Radhika Merchant Wedding
Anant Ambani- Radhika Merchant Wedding

Anant Ambani- Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ है. आज यानी सोमवार दोपहर को शादी से पहले गृह शांति पूजा का आयोजन किया गया. पूजा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पूजा में अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने सबका ध्यान खींचा. ट्रेडिशनल साड़ी में राधिका बेहद प्यारी लग रही थीं.

शादी से पहले गृह शांति पूजा का आयोजन. शादी से पहले गृह शांति पूजा का आयोजन.

राधिका ने सफेद और गोल्डन रंग की साड़ी पहनी थी, जिसके साथ कढ़ाई वाला लाल ब्लाउज और पारंपरिक आभूषण से लुक को पूरा किया गया था. उनके माथे पर चंदन और कुमकुम की बिंदी लगी हुई थी. नीता अंबानी के साथ उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. पूजा में सिंगर विशाल मिश्रा, स्वप्निल मित्री और निकिता भी शामिल रहें.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले के समारोह मार्च से ही चल रहे हैं. 5 जुलाई मुंबई के NMACC में कपल का संगीत समारोह हुआ, जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार शामिल रहें. इस अवसर का ड्रेस कोड भारतीय रीगल ग्लैमर था, जिसने इस समारोह की शाही सुंदरता को और बढ़ा दिया. यह समारोह एक स्टार-स्टडेड इवेंट था जिसमें सलमान खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, मोनी रॉय, दिशा पटानी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और वरुण धवन सहित कई मशहूर हस्तियों ने भाग लिया.

बुधवार 3 जुलाई को कपल का मामेरु सेरेमनी हुआ था. यह मुंबई में एंटीलिया निवास पर आयोजित किया गया. इसमें सेंटर ऑफ अट्रैक्शन अंबानी परिवार की छोटी बहु रहीं. कपल की शादी का भव्य समारोह 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा. 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का दिन होगा और इसका ड्रेस कोड इंडियन फॉर्मल रहेगा. 14 जुलाई को मंगल उत्सव या शादी का रिसेप्शन होगा और तब का ड्रेस कोड भारतीय परिधान होगा.

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कार्यकर्ताओं का जोश बता रहा है यमुनानगर में बड़े मार्जन से बनेगा कांग्रेस विधायक : श्याम सुन्दर बतरा 

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : मुख्यमंत्री ने किया  गरीबों को खुशहाल, जनहितैषी नायाब तोहफे देकर किया निहाल

 यह भी पढ़ें: Fatehabad News : चोरी की घटनाओं से परेशान व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर जताया रोष