Winners of Quiz Competition अनानिका और शिव ने जीती प्रश्नोत्तरी स्पर्धा

0
755
Winners of Quiz Competition

मनोज वर्मा, कैथल:

Winner of Quiz Competition : डॉ. भीम राव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय जगदीशपुरा कैथल में आज अग्रेंजी विभाग एंव इंग्लिश लैंग्वेज लैब एक्टिविटी के अंतर्गत आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के बैनर तले प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बी. ए. आनर्स इंग्लिश तथा एम. ए. इंग्लिश के विधार्थियों ने भाग लिया । इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के मुख्य विषय भारत का स्वतंत्रता संग्राम तथा कम्यूनिकेशन स्किलस, विकास एवं जागरूकता रहे । (Winner of Quiz Competition)

प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया उत्साह (Winners of Quiz Competition)

प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह से बढ़-चढ़ कर भाग लिया । इस अवसर पर महाविद्यालय की उप प्राचार्या एंव अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा डॉ. रोजी गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि, आप सभी को इस प्रकार की गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए । ताकि आप सभी का मानसिक विकास हो सके । डा. गुप्ता ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, इस तरह की गतिविधियों से बच्चों में पढ़ाई के प्रति अधिक उत्साह बढ़ता है तथा स्वयं भी वे अपने विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करतें हैं।(Winner of Quiz Competition)

कार्यक्रम सफल बनाने में इनका रहा योगदान(Winners of Quiz Competition)

इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी मास्टर एंव प्राध्यापक अग्रेंजी विभाग प्रो. संजय और डॉ. सुनील गर्ग, डॉ. नेहा गर्ग ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना संपूर्ण योगदान दिया । टीम के अतिरिक्त दर्शकदीर्धा में बैठे विद्यार्थियों के लिए भी प्रश्नों का भण्डार रहा जिनके जवाब देकर विद्यार्थियों ने खूब वाह-वाही बटोरी। (Winner of Quiz Competition)

ये रहे परिणाम (Winners of Quiz Competition)

प्रथम स्थान पर एम. ए. अग्रेंजी प्रथम वर्ष और बी.ए. अग्रेंजी ओनर्स के विधार्थी अनानिका व शिव कुमार ने प्राप्त किया । द्वितीय स्थान गुजंन तथा कोमल की टीम को मिला तथा तृतीय स्थान पर पूजा तथा साहिल रहे।

Also Read : Women Empowerment पर जारूगकता के लिए साइकिल रैली

Connect With Us: Twitter Facebook