Anant-Radhika Wedding Reception: अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे पीएम मोदी, कपल ने छुए प्रधानमंत्री के पैर

0
390
Anand-Radhika Wedding Reception अनंद-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे पीएम मोदी, कपल ने छुए प्रधानमंत्री के पैर
Anand-Radhika Wedding Reception : अनंद-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे पीएम मोदी, कपल ने छुए प्रधानमंत्री के पैर

PM Modi Attended Anant-Radhika Wedding Reception, (आज समाज), मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीते कल यानी शनिवार एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी व राधिका मर्चेंट की शादी की रिसेप्शन में पहुंचकर कपल को आशीर्वाद दिया। इस दौरान अनंत व राधिका ने पीएम मोदी के पैर छुए। बता दें अनंत अंबानी जहां एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे हैं कि वहीं राधिका मर्चेंट दवा जगत के दिग्गज उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं।

अनंत और राधिका को गिफ्ट भेंट किया

अनंत व राधिका के अलावा मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी, राधिका के पिता वीरेन, श्लोका मेहता और पीरामल ने भी मोदी के पैर छुए। मोदी ने अनंत और राधिका को गिफ्ट भी भेंट की। पीएम ने वहां बैठे शंकराचार्य को प्रणाम किया। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा व बेटा आकश अंबानी पीएम मोदी के बगल बैठे देखे गए। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी सेरेमनी में शामिल हुए।

शुक्रवार को हजारों मेहमानों की मौजूदगी में हुई है शादी

बता दें कि अनंत और राधिका की शादी इसी सप्ताह 12 जुलाई को मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में धूमधाम से हुई थी। इस भव्य विवाह समारोह में देश-विदेश के हजारों मेहमान शामिल हुए। पीएम की मौजूदगी में मुकेश अंबानी ने कहा कि अनंत और राधिका सात जन्म के साथी बन गए हैं। हिंदी व दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत के अलावा हॉलीवुड की हस्तियों और देश के लगभग सभी टॉप क्रिकेटर्स अनंत-राधिका की शादी पहुचे थे। साथ ही, राजनीतिक क्षेत्र