Anand Mahindra will play the role of guide: आनंद महिंद्रा मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे

0
253

नई दिल्ली। अगले 15 महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा के कई अधिकारी रिटायर होंगे। अब आनंद महिंद्रा बतौर नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन कंपनी बोर्ड के मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे। अब तक वो एग्जीक्यूटिव चेयरमैन थे। अब आनंद महिंद्रा 1 अप्रैल 2020 से कंपनी के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन होंगे। महिंद्रा एंड महिंद्रा की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी की गवर्नेंस, नॉमिनेशन एंड रिम्युनरेशन कमेटी (जीएनआरसी) की सिफारिशों पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार को इस बदलाव की मंजूरी दी। बोर्ड ने कंपनी के एमडी पवन गोयनका का पद 1 अप्रैल से एमडी-सीईओ का होगा। उनका कार्यकाल 11 नवंबर 2020 तक है। इसके बाद 12 नवंबर से 1 अप्रैल 2021 तक के लिए फिर से नियुक्ति होगी।वहीं ग्रुप प्रेसिडेंट (स्ट्रैटजी) अनीष शाह 1 अप्रैल 2020 से चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) का पद संभालेंगे।