Aaj Samaj (आज समाज), Anaemia Mukt Abhiya,नीरज कौशिक, नारनौल : सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य की मौजूदगी में आज नागरिक अस्पताल में 100 दिवसीय एनीमिया मुक्त अभियान की शुरुआत की।
महिला के अन्दर कम से कम 12 हिमोग्लोबिन का होना आवश्यक है
सिविल सर्जन ने खून में आयरन के महत्व के बारे में बताया। सिविल सर्जन ने एक महिला पुष्पा देवी को आयरन की लाल रंग की गोली देते हुए बताया कि एक व्यस्क महिला के अन्दर कम से कम 12 हिमोग्लोबिन का होना आवश्यक है। इस दौरान सिविल सर्जन ने बच्चों को आयरन सिरप व पिंक कलर की गोलियां तथा किशोरों को नीले रंग की गोलियां दी।
जिले में खून की जांच को लेकर लोगो में भारी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर विभाग ओर से प्रचार-प्रसार सामग्री वितरण करते हुए लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जांच करवाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर उप सिविल सर्जन (एनएचएम) डा. नवीन कुमार, डा. ममता व तकनीशियन अधिकारी अनिल कुमार उपस्थित थे।
- Organization Of Samadhan Shivir: परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, पेंशन, बीपीएल कार्ड जैसी प्रमुख समस्याओं के निराकरण के लिए उपायुक्त उत्तम सिंह ने स्वयं संभाली कमांड
- Tabar Utsav : 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ सीखेंगे मूर्तिकला का हुनर
- Samadhan Camp in Narnaul : नारनौल में समाधान शिविर में आई 22 शिकायतें