Delhi Crime News : सैर करने निकले उद्योगपति की हत्या

0
176
Delhi Crime News : सैर करने निकले उद्योगपति की हत्या
Delhi Crime News : सैर करने निकले उद्योगपति की हत्या

बदमाशों ने उद्योगपति को मारी 6 से 7 गोलियां, मौके पर ही हुई मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : वर्तमान में राजधानी में जहां अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीं आम आदमी खौफ में जिंदगी जीने पर मजबूर है। यहीं कारण है कि अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अपराधी एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मामलों की जांच में जुटी है। अपराधियों ने ऐसी ही एक वारदात को दिल्ली के थाना फर्श बाजार इलाके में उस समय अंजाम दिया जब एक कारोबारी घर से सैर के लिए निकला।

मामले की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान सुनील जैन (52) के रूप में हुई है। बताया गया है कि मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने उन्हें गोली मारी है। डीसीपी शाहदरा, प्रशांत गौतम के मुताबिक पुलिस मौके से मिले सबूतों और सीसीटीवी की सहायता से वारदात की जांच में जुट गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों से भी बातचीत की जा रही है ताकि कोई ठोस सबूत मिल सके।

आप ने फिर कसा भाजपा पर निशाना

वारदात के बाद दिल्ली सरकार ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि ‘क्राइम कैपिटल- शाहदरा जिले में सुबह ही गोलियों की आवाज गूंज उठी जब बर्तन व्यापारी संजय जैन मॉर्निंग वॉक करके अपनी स्कूटी से घर की तरफ लौट रहे थे तभी बदमाशों ने रोक कर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।

बताया जा रहा है कि 6 से 7 राउंड फायर चले और सभी गोलियां संजय जैन को लगी है’। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सौरभ भारद्वाज के एक्स पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा है ‘अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। दिल्ली को जंगल राज बना दिया। चारों तरफ लोग दहशत की जिÞंदगी जी रहे हैं। बीजेपी से अब दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही। दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी’।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : दिल्ली में हटे ग्रैप 4 और 3 के प्रतिबंध 

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : पंजाब पुलिस ने बड़ी त्रासदी को टाला : केजरीवाल