An Indian was extradited to Germany on charges of raping a minor: नाबालिग से बलात्कार करने के आरोप में एक भारतीय को अमेरिका से जर्मनी प्रत्यर्पित किया गया

0
320

न्यूयॉर्क। जर्मनी में एक नाबालिग से कथित रूप से बलात्कार करने को लेकर वांछित एक भारतीय को अमेरिका से वापस वहां भेजा गया है। अमेरिकी आव्रजन एवं सीमाशुल्क प्रवर्तन (आईसीई) विभाग ने एक बयान में कहा कि तलवार नामक यह व्यक्ति आगंतुक के रूप में वैध रूप से अमेरिका पहुंचा था और वह छह अक्तूबर, 2019 तक अमेरिका में रहने के लिए अधिकृत है। लेकिन विदेश विभाग ने अब उसका वीजा रद्द कर दिया है। आईसीई ने कहा कि इस भारतीय नागरिक को नाबालिग से बलात्कार करने को लेकर वांछित पाया गया । यह भी पता चला है कि वह शायद न्यूयॉक में रह रहा है। बारह जून को आईसीई के प्रवर्तन एवं निष्कासन संचालन, न्यूयॉक के वायलेंट क्रिमिनल एलिएन सेक्शन और ज्वायंट क्रिमिनल एलिएन रिमूवल टास्कफोर्स के अधिकारियों ने अमेरिकी मार्शल की मदद से न्यूयार्क के रिचमंड हिल से उसे गिरफ्तार किया। उसे बाद में अमेरिकी मार्शल सेवा के हवाले कर दिया गया। पिछले ही हफ्ते उसे जर्मन कानून प्रवर्तन एजेंसी को सुपुर्द कर दिया गया।