Haryana News: हरियाणा के रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर, 19 जुलाई को प्रभावित रहेगी कई ट्रेनें, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

0
168
19 जुलाई को प्रभावित रहेगी कई ट्रेनें, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट
19 जुलाई को प्रभावित रहेगी कई ट्रेनें, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

Indian Railways, अंबाला : रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर रेलवे ने दिल्ली- अंबाला सेक्शन के अंतर्गत आने वाले मोहरी स्टेशन पर नए फुटओवर ब्रिज के गार्डर स्थापित करने का निर्णय लिया है. इसके लिए ट्रेन हैंडलिंग प्लान बनाया है. भारतीय रेलवे द्वारा इसकी जानकारी साझा की गई है ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो.

3 घंटे प्रभावित रहेगा संचालन

उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मोहरी स्टेशन पर नए फुटओवर बिज के गार्डर स्थापित करने का कार्य 19 जुलाई को किया जाएगा. इसके चलते सुबह 3.10 बजे से 6:10 बजे तक तीन घंटे के दौरान ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी. उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र और अंबाला जंक्शन के बीच चलने वाली मेमू विशेष ट्रेन नंबर 04139/ 04140 प्रभावित रहेंगी.

इसके अलावा, दो ट्रेनों को रूट डायवर्ट से संचालित किया जाएगा. होशियारपुर और आगरा कैंट के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 11906, को लुधियाना जंक्शन- धुरी के रास्ते चलाया जाएगा. वहीं, श्री माता वैष्णो देवी कटरा- नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12446 को वाया जाखल जंक्शन के रास्ते दिल्ली भेजा जाएगा.

ढाई घंटे देरी से चलेगी ये ट्रेन

उत्तर रेलवे ने जानकारी दी है कि जम्मूतवी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12426 को रिशेड्यूल किया जाएगा. यह ट्रेन जम्मू तवी से 2 घंटे 30 मिनट की देरी से रात 11:55 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी.

इसके साथ ही, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा- नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 04076, अंबाला मंडल में 35 मिनट और साबरमती- दौलतपुर चौक एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 19411, ढोल माजरा पर 20 मिनट प्रभावित रहेगी.