National Capital Delhi, नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र के वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि दिल्ली में मायापुरी फ्लाईओवर पर 6 सितंबर यानि आज से मरम्मत कार्य शुरू हो रहा है जिसके चलते एक महीने तक फ्लाईओवर का एक हिस्सा (नारायणा से राजा गार्डन) पर वाहनों की एंट्री बंद रहेगी.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि मायापुरी फ्लाईओवर के एक हिस्से पर वाहनों की एंट्री बंद होने के चलते वाहन चालकों को सर्विस रोड़ का इस्तेमाल करना होगा. इसका असर रिंग रोड़ के ट्रैफिक के अलावा हरि नगर, राजा गार्डन और मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया में आवागमन करने वालों पर देखने को मिलेगा.

इन वैकल्पिक रूट्स का करें इस्तेमाल

ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि मायापुरी फ्लाईओवर पर रूटीन मरम्मत कार्य होना है. पहले एक हिस्से पर काम होगा, जिसके चलते इस साइड पर वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि इस दौरान अगर उन्हें नारायणा से राजा गार्डन की ओर जाना है, तो वह मायापुरी फ्लाईओवर के बगल से सर्विस रोड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं. फिर मायापुरी लाल बत्ती चौक से आगे के सफर को पूरा कर सकते हैं.

ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि इस सड़क मार्ग से होकर अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट जाने वाले लोग फ्लाईओवर बंद होने के चलते घर से अतिरिक्त समय लेकर निकले. वहीं, बिल्कुल जरूरी होने पर ही इस रास्ते पर सफर करें अन्यथा बेवजह के ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ सकता है. इसके साथ ही, स्टूडेंट्स और स्कूल स्टाफ के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करने को लेकर सर्कुलर जारी किया गया है.