Railway Passengers In Haryana, सोनीपत: हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. आधे सितंबर तक कई ट्रेनों के रद्द व आवागमन प्रभावित होने से लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है. बता दें कि दिल्ली मंडल के पलवल स्टेशन व न्यू पृथला (DFCC) यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी के लिए कार्य किए जाएंगे. ऐसे में सितंबर का करीब आधा महीना दिल्ली- अंबाला रूट पर चलने वाली करीब 10 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी.
इसके अलावा, कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते एक्सप्रेस ट्रेनें 12 से 14 दिन तक रद्द की गई हैं. कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया जाएगा. ऐसे में ट्रेनों के रद्द व आवागमन प्रभावित होने से यात्रियों को करीब तीन सप्ताह तक खासी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
मुंबई से अमृतसर रूट पर चलने वाली दादर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11057) को 3 से 15 सितंबर तक और अमृतसर से मुबंई रूट की दादर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11058) को 6 से 18 सितंबर तक रद्द किया गया है. दादर एक्सप्रेस सोनीपत स्टेशन पर सुबह 4:44 बजे व शाम को 6:54 बजे ठहराव करती है.
खजुराहो- कुरुक्षेत्र रूट पर चलने वाली गीता जयंती एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11841) 5 से 16 सितंबर तक और गीता जयंती एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11842) 6 से 17 सितंबर तक रद्द रहेगी. गीता जयंती एक्सप्रेस सोनीपत स्टेशन पर सुबह 9:48 बजे व शाम को 4:53 बजे ठहराव करती है.
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…