Indian Railways, हिसार : रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे ने जानकारी साझा करते हुए कहा है कि बीकानेर- हिसार डेली पैसेंजर्स ट्रेन के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन 6 अगस्त से चूरू स्टेशन पर 25 मिनट पहले, यानि रात 9:35 बजे पहुंचेगी. वर्तमान में इस ट्रेन का चूरू में आगमन समय रात 10:00 बजे है.

हिसार आगमन का नया समय

भारतीय रेलवे द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, बीकानेर- हिसार जाने वाली ट्रेन के समय में बदलाव 6 अगस्त से होगा. अब ये ट्रेन बीकानेर से शाम 6.30 की बजाय 5.55 बजे रवाना होगी. वहीं, यह ट्रेन अब हिसार 12.45 बजे की बजाय 12.35 बजे पहुंचेगी.

बांद्रा और शिरडी जाने वालों को मिलेगी सुविधा

वहीं, बीकानेर से चूरू- सीकर होकर जाने वाली लंबी दूरी की 2 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का 1 महीने तक संचालन बढ़ाया गया है. ट्रेन नंबर 04711/ 04712 बीकानेर- बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का बीकानेर से 7 से 28 अगस्त एवं बांद्रा से 8 से 29 अगस्त तक 4- 4 फेरे का संचालन बढ़ाया गया है.

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04715/ 04716 बीकानेर- साईनगर शिरडी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का बीकानेर से 31 अगस्त तक एवं साईनगर शिरडी से 4 अगस्त से एक सितंबर तक 5- 5 फेरे संचालन बढ़ाया है.