Aaj Samaj (आज समाज),Lakhdatar Seva Samiti Panipat,पानीपत : स्थानीय माडल टाउन के निजी होटल में लखदातार सेवा समिति की एक अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में पानीपत की सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं विशेष रूप से उपस्थित रही। सर्वप्रथम आए हुए सभी अतिथियों को का स्वागत समिति के सदस्यों द्वारा पटका पहनकर किया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष आशु दुआ ने बताया लखदातार सेवा समिति इस वर्ष श्री श्याम जन्मोत्सव की पूर्व संध्या 22 नवंबर 2023 पर श्री श्याम बाबा की भव्य शाही यात्रा का आयोजन करने जा रही है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया मॉडल टाउन क्षेत्र में यह पहली यात्रा होगी, जिसमें पूरा शहर सम्मिलित होगा उन्होंने बताया इस यात्रा में विशेष रूप से भारत का नं 1 बैंड जिया बैंड अपनी विशेष प्रस्तुति देगा।

भारत के कोने-कोने से झांकियां व बैंड यात्रा में सम्मिलित होंगी

साथ ही भारत के कोने-कोने से झांकियां व बैंड यात्रा में सम्मिलित होंगी। साथ ही विभिन्न प्रदेशों की सांस्कृतिक विरासत का नजारा देखने को भी मिलेगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की यात्रा ऐतिहासिक होगी। रात्रि में यात्रा समापन के अवसर पर बाबा का भव्य रूप से जन्मोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें विशेष आतिशबाजी एवं श्री श्याम बाबा की 108 जोतों से भव्य महाआरती की जाएगी, बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित मेहुल जैन एडवोकेट ने अपना उद्बोधन देते हुए सभी को इस यात्रा से जुड़ने का आह्वाहन किया।  उन्होंने बताया कि बाबा श्याम की महिमा और प्रताप की चर्चा आज पूरे विश्व में सुनाई दे रही है और यह आज पानीपत शहर में देखने को भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शहर की हर संस्था बाबा के भव्य रथ का भव्य स्वागत करें उन्होंने कहा ही हमारा कर्तव्य बनता है, जिस प्रकार हम अपने घर में छोटे बालक का जन्म दिवस बनाते हैं उसी प्रकार अपने प्रभु अपने इष्ट श्याम बाबा का भी जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाए।

 

Lakhdatar Seva Samiti Panipat

भगवान के रथ के आगे 108 लोग बाबा का निशान लेकर चलेंगे

उन्होंने सभी को अनुरोध किया कि यह मौका पूरे शहर को मिल रहा है तो इसके लिए सभी लोग इस महोत्सव में शामिल हो जाए और सहभागिता दे। उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों को भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि आप लोग इसका प्रचार प्रसार पूरे शहर ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में करें ताकि दूर-दूर से श्याम भक्त आकर यात्रा में सम्मिलित हो सके। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में एक अनोखी बात होने जा रही है भगवान के रथ के आगे 108 लोग बाबा का निशान लेकर चलेंगे और यह निशान खाटू जी से पानीपत आ रहे है और जो लोग यह निशान लेकर चलेंगे वह यह निशान अपने घर ले जा सकेंगे। यह सौभाग्य उन्हीं को मिलेगा जो पहले आओ पहले पाओ के माध्यम से अपना नाम पंजीकृत कराएगा।

श्याम बाबा की कृपा पूरे पानीपत पर विशेष रूप से है

बैठक में क्षेत्र के पार्षद लोकेश नांगरू ने अपना उद्बोधन देते हुए सर्वप्रथम संस्था को बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि मॉडल टाउन क्षेत्र में इस तरह का आयोजन और बाबा का रथ का भ्रमण यह यहां के लोगों के लिए स्वर्णिम अवसर है, उन्होंने सभी आयोजकों को यह सुझाव भी दिया कि पानीपत की हर मंदिर और हर संस्था से वह जुड़े ताकि हर कोई बाबा के इस महोत्सव में जुड़ सके साथ ही उन्होंने संस्था को हर तरह से अपना सहयोग देने के लिए आश्वस्त भी किया। उन्होंने कहा कि आज श्याम बाबा की कृपा पूरे पानीपत पर विशेष रूप से है, क्योंकि पानीपत में ही बाबा का भव्य तीर्थ चुलकाना धाम विराजमान है तो ऐसे शुभ अवसर पर जब श्याम बाबा का जन्मोत्सव हो और उस अवसर पर बाबा की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन मॉडल टाउन में होने जा रहा है यह अपने आप में ही ऐतिहासिक है। बैठक में सभी ने अपने-अपने सुझाव भी समिति के समक्ष रखें, ताकि यह महोत्सव पानीपत ही नहीं पूरे देश में प्रसिद्ध हो पाए।

स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

बैठक के अंतिम चरण में आए हुए तीन बाण धारी मित्र मंडल, प्रारंभ एक नई शुरुआत, पानीपत थैलासीमिया वेलफेयर सोसाइटी, श्री राधा अष्टमी उत्सव सेवा समिति, श्री खाटू धाम ट्रस्ट, शक्तिपीठ मां बनभौरी सेवा मंडल, आरंभ फाउंडेशन, अग्रवाल सेवा संघ, रिंग रोड वेलफेयर सोसाइटी, अमरनाथ सेवा मंडल, सहयोग परिवार आदि संगठन के पदाधिकारियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से पार्षद लोकेश नांगरु, दिलावर खर्ब, मोहित बजाज, मेहुल जैन एडवोकेट, आशु दुआ, विनय गुप्ता, सुनंद शर्मा, आशीष शर्मा, वैभव छाबडा, पंकज दुआ, हितेश गुगलानी, मोहित जुनेजा, हेमंत शर्मा, विपिन अरोडा, संदीप राजपाल, ईश कुमार, ललित आदि मौजूद रहे।