घरौंडा। फरीदपुर गांव के पास रेत की खान में खुदाई के दौरान बेहद पौराणिक शिवलिंग, नंदीगण व मंदिर के स्तंभ मिले। यमुना से सटे गांव में करीब तीस फिट गहराई में मिले शिवलिंग को ग्रामीण भगवान शिव का चमत्कार मान रहे हैं।
ग्रामीणों का दावा है कि रेत की खान से मिला शिवलिंग व नंदीगण की मूर्ति सैकड़ों वर्ष पुरानी है। ग्रामीणों का कहना है कि सदियों पहले यमुना नदी के किनारे भव्य शिव मन्दिर होगा जिसमें से यह शिवलिंग उन्हें मिला है। वहीं प्रशासन खुदाई के दौरान निकली सभी धरोहर को अपने कब्जे में लेगा। एसडीएम गौरव कुमार ने बताया कि पुरातत्व विभाग शिवलिंग व मूर्तियों की जांच करेगा, ताकि इनके महत्व व निर्माण के बारे में ज्यादा जानकारी मिल सके। जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात फरीदपुर गांव के पास खदान में पोपलेन मशीन से रेत की खुदाई का काम चल रहा था। इसी दौरान खान में काम कर रहे कर्मचारियों को रेत में पत्थरनुमा ठोस चीज दिखाई दी। जब उन्होंने पत्थर से थोड़ा रेत हटाया तो शिवलिंग देख हैरान रह गए।