PALWAL NEWS : बेटियों की शिक्षा के लिए बेहतरीन शिक्षण संस्थान बनेगा :‌ नायब सैनी 

0
95
PALWAL NEWS (AAJ SAMAAJ) भगत सिंह तेवतिया :  मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि महारानी पद्मावती गर्ल्स कॉलेज बेटियों की शिक्षा के लिए बेहतरीन शिक्षण संस्थान बनेगा । वे महाराणा प्रताप भवन में सीताराम महाराज सेवा ट्रस्ट की तरफ से चार एकड़ में बनाए जा रहे महारानी पद्मावती कन्या महाविद्यालय के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे । अवसर पर नायब सिंह सैनी ने महारानी पद्मावती की प्रतिमा के आगे पुष्प प्रतीत कर उन्हें नमन किया।
उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, खेल मंत्री संजय सिंह,  विधायक दीपक मंगला, विधायक नयन पाल रावत, विधायक जगदीश नायर, विधायक प्रवीण डागर, ठाकुर दिनेश प्रताप अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,चरन सिंह तेवतिया जिला अध्यक्ष सहित कई नेता मौजूद रहे। भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य डॉक्टर हरेंद्र पाल राणा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने की । प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा आज बेहद ही खुशी का दिन है कि आज महारानी पद्मावती कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास उनके द्वारा किया गया है। इस नेक कार्य के लिए वह मंदिर श्री सीताराम जी महाराज सेवा ट्रस्ट के सभी पदाधिकारीओ की भी सरहाना करते हैं। इस कॉलेज के यहां बनने से बेटियां यहां पर बेहतर शिक्षा ग्रहण करेंगी।
उन्होंने कहा पहले हमारी बहन बेटियों को 12 वीं कक्षा पास करने के बाद कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर दराज जाना पड़ता था। ऐसे में काफी दिक्कतों का सामना उन्हें और उनके परिजनों को करना पड़ता था। जिसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के लिए हरियाणा प्रदेश में प्रत्येक 20 किलोमीटर पर कॉलेज खोलने का काम किया गया। जिनमे हरियाणा प्रदेश की बेटियां आज बेहतर शिक्षा ग्रहण कर रही हैं और आज उन्हें शिक्षा ग्रहण के लिए दूर दराज नहीं जाना पड़ता है। इसी कड़ी में आज पलवल में भी महारानी पद्मावती कन्या महाविद्यालय खुलने जा रहा है।
जिसकी आधारशिला उनके द्वारा आज रखी गई है। इस कॉलेज के निर्माण कार्य के लिए वह 31 लाख रुपए देने की इस मंच से घोषणा करते हैं और जब तक इस कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता है। तब तक प्रदेश सरकार द्वारा इस कॉलेज को हर संभव सहायता देने का कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि महारानी पद्मावती का पुराना इतिहास रहा है। जो किसी से छुपा नहीं है। इस कॉलेज का नाम महारानी पद्मावती रखने से हमारी बहन बेटियां महारानी पद्मावती के पुराने इतिहास से भी रूबरू हो सकेंगी। उन्होंने समारोह में उपस्थित लोगों से यह आह्वान भी किया कि आज वह यहां से यह प्रण लेकर जाए कि वह एक पेड़ अपनी माँ के नाम अवश्य लगाए। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारीओ द्वारा मुख्यमंत्री का पगड़ी बांधकर और तलवार भेंट कर जोरदार स्वागत भी किया गया।
केंद्रीय मंत्री चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर ने पद्मावती कॉलेज के शिलान्यास 21 लाख की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा की आने वाले समय में इस कॉलेज से हजारों कन्याएं जो 12 वी के बाद सीट के अभाव में दाखिला नहीं पाती थी वो यहां दाखिला लेकर अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर सकेंगी। उन्होंने पन्नाधाय का उदाहरण देते हुए बताया की उन्होंने महाराणा उदय सिंह को बचाने के लिए अपने बेटे के प्राणों की आहुति दी थी। हम सब को इतिहास पढ़ने और उससे प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस अवसर पर डॉक्टर हरेंद्र पाल राणा , हुकम सिंह भाटी कॉपरेटिव चेयरमैन पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल,  गौरव गौतम,  पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह सोरोत, पूर्व विधायक रामरतन, भाजपा नेता मेहरचंद गहलोत, मीडिया प्रभारी ईश्वर सिंह, शंभू पहलवान, राजपूत संगठनों के देश भर से आए पदाधिकारी सहित अनेक नेता, कार्यकर्ता  रहे।