DAV Police Public School में दीपावली के उपलक्ष्य पर मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक कार्निवल का किया आयोजन

0
186
DAV Police Public School
DAV Police Public School

Aaj Samaj (आज समाज),DAV Police Public School,पानीपत :  डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल परिसर में दीपावली के उपलक्ष्य पर मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक कार्निवल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न मनोरंजन पूर्ण एवं ज्ञानवर्धक गतिविधियों आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र द्वारा किया गया। कार्निवल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को आंकना एवं दीपावली के अवसर पर अधिक से अधिक स्वयं निर्मित वस्तुओं का प्रयोग करने का संदेश देना था। इस अवसर पर विद्यार्थियों की प्रतिभा को आंकने के लिए टैलेंट शो का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इसके अलावा समूह नृत्य, चित्रों में रंग साजी एवं मार्शल आर्ट शो में बच्चों ने ऐसा समा बांधा जिससे सभी का मनमोहन लिया।

 

देशभक्ति गीतों पर वाद्य यंत्रों का भव्य प्रदर्शन दिखाया

स्कूल की वाद्य यंत्रों के वादन की टीम ने देशभक्ति गीतों पर वाद्य यंत्रों का भव्य प्रदर्शन दिखाया और सभी को देशभक्ति के रंग में रंग डाला। इसके अलावा अध्यापकों एवं विद्यार्थी ने मिलकर स्वयं निर्मित गेम्स स्टॉल- बिजनेस स्टॉल, चक्र घुमाओ रोबोट, शूटिंग आदि विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए बुद्धि परक एवं मनोरंजन युक्त गेम्स आयोजित की। प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने बच्चों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को आगामी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी और स्वयं निर्मित वस्तुओं एवं मिट्टी के दीप जलाकर प्रदूषण रहित दीपावली मनाने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि हम अपने वातावरण को प्रदूषण मुक्त कर सकें। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को आत्मविश्वास एवं जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाने के लिए भी प्रोत्साहित किया क्योंकि इन पहलुओं के बिना जीवन के सभी प्रयास व्यर्थ हैं। इस अवसर पर सभी सुपरवाइजरी हेड अमिति सिंह, नीलम शर्मा, प्रवीन शर्मा, मंजू गुप्ता एवं अध्यापक गण मौजूद रहे।