करनाल का रहने वाला था सुनील
Panipat News (आज समाज) पानीपत: जिले के गांव में नाले की पुलिया पर रिफ्लेक्टर टेप लगा एक कर्मचारी को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारी के शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं हादसे के बाद आरोपी बाइक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। सेक्टर 13-17 थाने में दी शिकायत में सुनील ने बताया कि वह करनाल का रहने वाला है। वह सोमबीर कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता है। उसके साथ इंदिरा कॉलोनी करनाल निवासी रतन लाल (53) के अलावा कई अन्य कर्मचारी काम करते हैं।
गत शाम गांव बबैल के पास पीडब्ल्यूडी रोड लगा रहे थे कैटल लाइट
यह कंपनी सिविल कंस्ट्रक्शन का काम करती है। शुक्रवार रात को वे सभी गांव बबैल के पास पीडब्ल्यूडी रोड पर कैटल लाइट लगा रहे थे। सभी ने अपनी सुरक्षा के लिए सेफ्टी रस्सी और प्रोग्रेस बेल्ट भी लगा रखी थी। शाम करीब 5 बजे जब वे काम कर रहे थे तो सनौली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने रतनलाल को सीधी टक्कर मार दी।
आरोपी बाइक छोड़कर हुआ फरार
जिससे सभी रस्सियां और प्रोग्रेस बेल्ट टूट गई। जिससे रतनलाल मौके पर ही गिर गया और खून से लथपथ हो गया। एंबुलेंस की मदद से रतनलाल को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें : Sheikh Hasina: सत्ता से बेदखल होते ही रची थी मेरी और बहन रेहाना की हत्या की साजिश, हम 20-25 मिनट के अंतर पर बचे