एक नर, दो मादा और दो शिशु हाथियों सहित पांच हाथियों ने दी वन में दस्तक
उत्तराखंड से आया है हाथी परिवार
Yamuna Nagar News (आज समाज) यमुनानगर: जिले में स्थित कलेसर राष्ट्रीय उद्यान में उत्तराखंड से एक हाथी परिवार ने दस्तक दी है। वन में एक नर, दो मादा और दो शिशु हाथियों सहित पांच सदस्यों का एक हाथी परिवार देखा गया है। बताया जा रहा है कि यह परिवार दिसंबर 2024 में कलेसर में घुसा था और तब से इसे कई बार जंगल के विभिन्न हिस्सों में घूमते हुए देखा गया है। वन विभाग उनके आने को वन्यजीवों के लिए पार्क की अनुकूल पर्यावरणीय स्थितियों का एक सकारात्मक संकेतक मानता है।
वन्यजीव विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह परिवार उत्तराखंड के देहरादून में राजाजी राष्ट्रीय उद्यान से आया हो सकता है, वहां पर हाथियों की आबादी बहुत ज्यादा है। यमुनानगर जिले के वन्यजीव विभाग के इंस्पेक्टर लीलू राम ने बताया कि हमने करीब 20 दिन पहले कलेसर नेशनल पार्क में एक नर और दो मादा हाथियों के साथ दो बच्चों का एक विशाल परिवार देखा था। इसके बाद, हमने उन्हें तीन या चार बार और देखा।
कलेसर हाथियों की भोजन संबंधी जरूरतों को पूरा करता
हाथियों के पसंदीदा रिहानी पेड़ों और अन्य वनस्पतियों की बहुतायत पार्क को इन शानदार जानवरों के लिए उपयुक्त आवास बनाती है। राम ने कहा कि कलेसर हाथियों की भोजन संबंधी जरूरतों को पूरा करता है, क्योंकि यहां उनके पसंदीदा पेड़ों की बहुतायत है।11,570 एकड़ में फैला कलेसर राष्ट्रीय उद्यान, कलेसर वन्यजीव अभयारण्य (13,209 एकड़) और हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शेर जंग राष्ट्रीय उद्यान, घने वन गलियारे के माध्यम से राजाजी राष्ट्रीय उद्यान से जुड़ा हुआ है।
ये भी पढ़ें : PM Modi आज जम्मू और तेलंगाना को देंगे रेल परियोजनाओं की सौगात