Hisar News: हिसार में उपला फेंकने को लेकर हुए विवाद में कैंची घोंपकर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट

0
164
Hisar News: हिसार में उपला फेंकने को लेकर हुए विवाद में कैंची घोंपकर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट
Hisar News: हिसार में उपला फेंकने को लेकर हुए विवाद में कैंची घोंपकर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भिजवाया
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले के नारनौंद क्षेत्र के एक गांव में मामूली सी बात को लेकर एक बुजुर्ग की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

आज सुबह करीब नौ बजे हुए झगड़ा

जानकारी के अनुसार गांव भैणी अमीरपुर निवासी बुजुर्ग व्यक्ति गांव के बस स्टैंड के पास बनी ढाणी में रहता था। बलबीर की पत्नी गली में गोबर के उपले बनाकर रखती थी। उनके पड़ोसियों ने उनके उपले उठाकर फेंक दिए थे। इसी बात को लेकर शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे दोनों परिवारों में झगड़ा हो गया था। मृतक के परिजनों ने झगड़े में अमित व उसके पिता सुल्तान पर बलबीर को कैंची घोंपने का आरोप लगाया है।

हिसार जाकर तोड़ा दम

घायल अवस्था में बलबीर को नारनौंद के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रेफर कर दिया। वहां पर डॉक्टरों ने बुजुर्ग व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। फिलहाल नारनौंद थाना पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर रही है।

यह भी पढ़े: कुलदीप बिश्नोई ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से की मुलाकात